Home CRIME 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।रामाकोना के पास हत्या के इवेंट की सूचना प्राप्त होने पर थाना सौंसर पुलिस स्टाफ के साथ पहुँचकर देखा तो शांति बाई पति पुंजाराम तुमड़ाम, उम्र 55 साल, निवासी वार्ड क्र. 02, रामाकोना की हत्या उसका पति पुंजाराम तुमड़ाम ने डंडा मारकर कर दिया है। सूचना पर तत्काल जाँच कार्यवाही प्रारम्भ करने के साथ फारेंसिक वैज्ञानिक अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारीगण को घटना से अवगत कराया। साथ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पाण्डुर्णा श्री सुन्दर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अनु. अधिकारी (पुलिस) सौंसर प्रियंका पाण्डेय आरोपी की तलाश पतासाजी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर मामले की गंभीरता को देखते हुए शांति बाई की हत्या के आरोपी पुंजाराम तुमड़ाम के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया। दिनांक 29.09.2025 की रात्रि करीब 12.05 बजे डायल 112 पर

अपराध का विवरण :- उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना सौंसर जिला पाण्डुर्णा में अपराध क्र.445/25, धारा 103(1) बीएनएस 2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान की गई पुलिस कार्यवाही प्रकरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षकपाण्डुर्णा श्री सुन्दर सिंह कनेश के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अनु, अधिकारी (पुलिस) सौंसर प्रियंका पाण्डेय को तत्काल अनुसंधान कर आरोपी की पतासाजी व घटना कारित करने की वजह की सत्यता का खुलासा एवं गिरफ्तारी हेतु महत्तवपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में तकनीकी सहायता से मृतिका के आरोपी तक पहुंच कर एवं दिशा निर्देशानुसार थाना सौंसर पुलिस स्टाफ द्वारा की गई कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप संदिग्ध को तलाश कर पूछताछ करने पर अपना नाम पुंजाराम पिता स्व. सुखलाल तुमड़ाम, उम्र 60 साल, निवासी गहरा नाला दरगाह के पास, रामाकोना बताया। जिसने बताया कि इसकी पत्नी शांति बाई शराब का सेवन करती थी, जिससे तू शराब का सेवन क्यों करती है कि बात पर से हुये विवाद से आवेश मेंआकर मृतिका के सिर एवं शरीर अन्य भागो पर डंडे से मारपीट किया जिससे शांति बाई की मृत्यु हो गई, जो पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया, तथा अपने झोपड़े में रखा हुआ आरोपी का रक्त रंजित गमछा व घटना में प्रयुक्त 01 रक्त रंजित डंडा बरामद कराया। मृतिका को पोस्ट मार्टम हेतु भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रारंभ में आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिये अलग-अलग भ्रामक जानकारियों भी देने की कोशिश की किन्तु सघन पूछताछ व विवेचना के दौरान पुलिस को उक्त हत्या के मामले में आरोपी को अभिरक्षा में लेने की सफलता प्राप्त हुई।नाम आरोपी :- पुंजाराम पिता स्व. सुखलाल तुमड़ाम, उम्र 60 साल, निवासी गहरा नाला दरगाह केपास, रामाकोना थाना सौंसर, जिला पाण्डुर्णा

जप्त मशरूका :1. घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित डंडा।2. रक्त रंजित कपड़े।3. अन्य महत्तवपूर्ण नैतिक साक्ष्य।

पुलिस टीम :- थाना प्रभारी सौंसर निरी. रूपलाल ऊईके, उप निरी. प्रहलाद बैरागी, उप निरी. रविवट्टी, सउनि. कैलाश पवार, सउनि. रंजित राजपूत, प्र. आर. 72 सुरेन्द्र काले, आर. 700 आशुतोष भोजने, आर. 473 मनीष टेमरे, आर 1532 नरसिंह ठाकुर, आर 214 सोनू धुर्वे, आर. 964 रवि टेकाम की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें