खेत पर घूमने गया था बालक, मौके पर ही गई जान
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ तहसील के ग्राम डोकलीकला में 27 सितंबर 2025 की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। 14 वर्षीय अभिजीत वर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। वह हमेशा की तरह शाम को खेत की ओर घूमने गया था, तभी जमीन पर बिछाए गए अवैध बिजली तार के चपेट में आ गया।
अवैध बिजली कनेक्शन से हुआ हादसा आवेदक भोजेलाल वर्मा ने आरोप लगाया है कि गांव के ही धीरेन्द्र पवार और नामदेव पवार पिछले दो सालों से स्कूल के पास लगे खंभे से 24 घंटे वाली लाइन से अवैध बिजली जोड़कर खेतों में पंप चलाने और जंगली सुअर मारने के लिए जमीन पर तार फैलाए हुए थे। कई बार मना करने के बावजूद अनावेदकगण ने तार नहीं हटाया और बिजली की चोरी जारी रखी।
घटना के बाद लाइन काटकर तार हटाए हादसे के तुरंत बाद आउटसोर्स कर्मचारी के साथ मिलकर अनावेदकगण ने खंभे से लाइन काटकर जमीन पर पड़े तार हटाकर अपने घर में जमा कर लिए। इससे स्पष्ट है कि हादसा अवैध रूप से फैलाए गए करंट वाले तारों की वजह से हुआ।

न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग पीड़ित परिवार ने कनिष्ठ यंत्री, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिछुआ को लिखित शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना से अपूरणीय क्षति हुई है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है।