Home CRIME छिंदवाड़ा: पुतला दहन में हंगामा, चार पुलिसकर्मी झुलसे – युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष...

छिंदवाड़ा: पुतला दहन में हंगामा, चार पुलिसकर्मी झुलसे – युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित 18 पर FIR

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के फव्वारा चौक पर रविवार को कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन बड़ा मामला बन गया। बिना अनुमति किए गए पुतला दहन में अचानक आग भड़क गई और मौके पर तैनात एक एसआई व तीन आरक्षक झुलस गए। घटना के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोलू पटेल सहित 18 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

किन नेताओं पर केस दर्ज हुआ?FIR में शामिल नाम इस प्रकार हैं –गोलू पटेल, एकलव्य आहाके, उमेश चौहान, अर्पित तिवारी, अभिषेक गुप्ता, बबला पटेल, अनिमेश मालवी, गौरव पराते, नावेद खान, अभी मेहरा, पूर्णिमा वर्मा, हंसा दहाड़े, कार्तिक चौधरी, सरला सिसोदिया, सरिता कनोजिया, शक्ति डोले, मोहित रघुवंशी और सतीश राय।

बड़ा सवाल: पुतला दहन में पेट्रोल क्यों?घटना के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर विरोध प्रदर्शन के दौरान ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) का इस्तेमाल क्यों किया गया। साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि बिना अनुमति जिले में जगह-जगह पुतला दहन कैसे किया गया।

कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि युवक कांग्रेस ने पुतला दहन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। साथ ही प्रदर्शन में पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया, आग बुझाने की कोशिश कर रहे सब इंस्पेक्टर नारायण बघेल के कपड़ों में आग लग गई, जिससे वे झुलस गए। वहीं, मौके पर मौजूद प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी का हाथ भी झुलस गया आरक्षक विकास बैस और सागर डेहरिया भी घायल हुए घटना के बाद पुलिस बल दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनका इलाज जारी है।जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इसी आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें