🏳️🌈 🏳️🌈🌸 भंते विनाचार्य के नेतृत्व में समाज की नई चेतना और शक्ति का प्रतीक
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, 22 सितंबर 2025।देश के कई जिलों से होकर चल रही धम्म ध्वज यात्रा छिंदवाड़ा आएगी महासचिव सतीश गोंडाने, भारतीय बौद्ध महासभा एवं डॉ. आंबेडकर समता विकास समिति ने जानकारी दी कि पवित्र दीक्षाभूमि नागपुर से प्रारंभ हुई आदरणीय भंते विनाचार्य जी के मार्गदर्शन में एवं भिक्षु संघ की सहभागिता से प्रारंभ हुई धम्म ध्वज यात्रा सभी महाराष्ट्र के प्रदेशों मध्य प्रदेश के कई जिलों से होकर छिंदवाड़ा में 23 सितंबर, मंगलवार को भव्य धम्मध्वज यात्रा का स्वागत समारोह किया जा रहा है।
इस हेतु समता बुद्ध विहार प्रांगण, अंबेडकर नगर, छिंदवाड़ा में सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1:00 बजे सुप्रसिद्ध और बहुप्रतिष्ठित गायक कव्वाल विकास राजा की शानदार कव्वालियों से होगा। विकास राजा जी बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने वाले लोकप्रिय कव्वाल कलाकार हैं। उनकी कव्वालियाँ समाज में जागृति, एकता और मिशनरी चेतना का संदेश देती हैं।
अतः विशेष आग्रह है कि सभी समाजबंधु परिवार सहित समय पर पहुँचकर इस ऐतिहासिक कव्वाली में अनिवार्य रूप से शामिल हों।इसके पश्चात 4:00 बजे बुद्ध विहार से चौपाल सागर हेतु प्रस्थान होगा।5:00 बजे जिले की सीमा पर भंते विनाचार्य जी एवं उनके साथ पधार रहे भक्त भिक्षु संघ का भव्य स्वागत एवं अगवानी की जाएगी। तत्पश्चात समाजबंधु उन्हें अपने साथ लेकर रैली के रूप में पुनः समता बुद्ध विहार तक लौटेंगे।6:00 बजे बुद्ध विहार प्रांगण में भंतेगण का औपचारिक स्वागत, भंते विनाचार्य का धम्म प्रबोधन एवं मंचीय कार्यक्रम होगा।
अंत में धम्म विजय का संदेश देकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।इस आयोजन में भारतीय बौद्ध महासभा, डॉ. आंबेडकर समता विकास समिति, त्रिरत्न जन कल्याण समिति चंदनगांव, सुजाता महिला मंडल, सावित्रीबाई फुले महिला मंडल, सखी सहेली महिला मंडल सहित जिले और आसपास के सभी बौद्ध सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से सहभागिता करेंगे।सभी आयोजन गणों ने सभी अनुयायियों से अपील की है कि सफेद वस्त्र धारण कर परिवार सहित समय पर पधारें और इस यात्रा को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें।