सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में पांढुरना थाने में पदस्थ एएसआई सौरव राजपूत की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरा हादसा साफ दिखाई दे रहा है।हादसे का दृश्य कैमरे में कैद फुटेज में देखा जा सकता है कि एएसआई सौरव राजपूत मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह हवा में उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना नागपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने की है जहां अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं
सड़क पर था अलग नजारा हादसे के दौरान फुटेज में यह भी दिखाई दिया कि सड़क के दूसरी ओर कुछ लोग सांप को डंडे में लेकर चल रहे थे। इसी बीच जब एएसआई सड़क पार कर रहे थे तभी यह दर्दनाक घटना घटित हुई।
पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक की पहचान व अन्य तथ्यों की जांच कर रही है। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।