Home CITY NEWS नगर निगम आयुक्त ने दिए निर्देश, विकास कार्यों की प्रगति की हुई...

नगर निगम आयुक्त ने दिए निर्देश, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त ने आज निगम सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सभी कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।बैठक में आयुक्त ने सीसी रोड, नाली निर्माण, बिजली पोल, स्ट्रीट लाइट, पानी की लाइन, पीएम आवास योजना, अमृत योजना एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का बारीकी से परीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि—सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य तय समय में पूरा करें।बिजली पोल एवं वायरिंग का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण हो।वार्डों में पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण भवनों का कार्य शीघ्र गति से कराया जाए।अमृत योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग हो।नये निर्माण कार्यों की जियो टैगिंग एवं फोटो अपलोडिंग अनिवार्य रूप से की जाए।वार्डों में चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए।सड़क, नाली और अन्य कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं और नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी।बैठक में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को मनाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें