Home CITY NEWS सांसद बंटी विवेक साहू ने ताम्रकार परिवार से की भेंट, नितिन ताम्रकार...

सांसद बंटी विवेक साहू ने ताम्रकार परिवार से की भेंट, नितिन ताम्रकार के स्वास्थ्य की जानकारी ली

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य सचिन ताम्रकार के छोटे भाई एवं ऋषभ ताम्रकार के पिता नितिन ताम्रकार के स्वस्थ होने की जानकारी लेने आज सांसद बंटी विवेक साहू ताम्रकार निवास पहुंचे।

नितिन ताम्रकार अचानक अस्वस्थ हो गए थे, जिसके बाद उन्हें नागपुर के वॉकहार्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगभग 18 दिनों तक उपचार रत रहने के बाद अब वे स्वस्थ हो रहे हैं।

सांसद बंटी विवेक साहू ने उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम जानी और परिजनों से बातचीत की। परिजनों नेइस अवसर पर सांसद जी आभार व्यक्त किया और संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें