MP Kharif Registration 2025-26 शुरू, धान, ज्वार व मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु किसान पंजीयन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/12 सितंबर 2025। मध्यप्रदेश शासन ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और मक्का उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। पंजीयन प्रक्रिया 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।किसान घर बैठे मोबाइल से नि:शुल्क पंजीयन कर सकेंगे। इसके अलावा पंचायत, जनपद, तहसील कार्यालयों और सहकारी समितियों में भी निःशुल्क सुविधा मिलेगी। वहीं एमपी किसान एप, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, सीएससी और साइबर कैफे के जरिए भी पंजीयन कराया जा सकेगा।पंजीयन से पहले किसानों को बैंक खाता आधार से लिंक कराना, आधार संख्या दर्ज कराना और गिरदावरी में दर्ज रकबा एवं फसल का मिलान सुनिश्चित करना होगा। प्रशासन ने तहसील और पंचायत स्तर पर तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
—नि:शुल्क पंजीयन के विकल्प किसान स्वयं अपने मोबाइल फोन से घर बैठे नि:शुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा –ग्राम पंचायत कार्याल,यजनपद पंचायत और तहसील कार्यालय,सहकारी समितियां एवं सहकारी विपणन संस्थाएंपर भी किसानों को नि:शुल्क पंजीयन की सुविधा मिलेगी। वहीं एमपी किसान एप से भी पंजीयन संभव होगा।
—सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था जो किसान चाहें, वे पंजीयन के लिए निम्न विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं:एमपी ऑनलाइन कियोस्क,कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)लोक सेवा केंद्र,निजी साइबर कैफे,इन स्थानों पर पंजीयन के लिए निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।
—पंजीयन से पहले जरूरी शर्तें,
बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य।आधार संख्या का सही प्रविष्टि सुनिश्चित करना होगा।गिरदावरी में दर्ज रकबा और फसल का मिलान पंजीयन के समय किया जाएगा।
—प्रशासन की तैयारियां पंचायत और तहसील स्तर पर तकनीकी दक्ष कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।पंजीयन संचालकों को ई-उपार्जन पोर्टल पर आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।संबंधित विभागों और अधिकारियों को पंजीयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा गया है।
उक्त खबर जनसंपर्क विभाग छिंदवाड़ा द्वारा 12सितम्बर को जारी की गई थी उक्त समाचार में मक्का खरीद का जिक्र है मगर हमें खेद है कि जनसंपर्क विभाग छिंदवाड़ा द्वारा उक्त समाचार को संशोधित कर आज 15 सितंबर को नया समाचार जारी किया गया है जिससे अनुसार धान, ज्वार व बाजरा की खरीद समर्थन मूल्य पर की जाएगी। मतलब मक्का की खरीद समर्थन मूल्य पर नहीं होगी।