छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा में प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने की है तैयारी
आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी घोषित
वीरेन्द्र विश्वकर्मा बने पार्टी के जिलाध्यक्ष
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा की गई इसके अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले की कार्यकारिणी घोषित करते हुये वीरेन्द्र विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी अशोक विश्वकर्मा, जिला सचिव राजूू पाण्डे, जिला कोषाध्यक्ष सूरज मौर्य, जिला सह सचिव सतीश राजपूत, विधानसभा अमरवाडा से सरदारसिंग गेडाम (सैलू) को जिला संयुक्त सचिव ,गोविन्द गढ़ेवाल जिला कार्यक्रम प्रभारी,दीपक पवार जिला लोकसभा सचिव,सुनील बड़ोनिया महिला जिलाध्यक्ष रिटू खान, जिला उपाध्यक्ष वर्षा ठाकुर, कार्यालय प्रभारी शैलेेन्द्र सराठे, लोकसभा सह सचिव नीलेश भूतड़ा, जिला उपाध्यक्ष के पद पर सादिक खान को नियुक्ति प्रदान की गई है । पार्टी के वर्तमान में संपूर्ण प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा सदस्य एवं एक लाख कार्यकर्ता हैं, जिन्होनें आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है ।नव पदस्थ जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा ने बताया की आम आदमी पार्टी छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा में प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगी जिसके लिए आगामी रणनीति तैयार कर ली गई है.