Home DHARMA इस्कॉन छिंदवाड़ा ने किया भव्य राधाष्टमी का आयोजन

इस्कॉन छिंदवाड़ा ने किया भव्य राधाष्टमी का आयोजन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।इस्कॉन छिंदवाड़ा शनिचरा बाज़ार के द्वारा,पूजा शिवी लॉन में श्रीमती राधारानी जी प्राकट्य उत्सव भव्य रूप से मनाया गया। इस्कॉन छिंदवाड़ा संचालक देव आराध्य दास प्रभु ने बताया कि श्रीमति राधारानी प्राकट्य उत्सव में ब्रह्म मुहूर्त में विशेष मंगल आरती हुई संध्या काल में सुमधुर कीर्तन,सभी भक्तो के द्वारा श्रीमती राधारानी का महाअभिषेक किया गया, सभी भक्तो ने उत्साह के साथ प्रसन्नचित होकर नृत्य किया।

कार्यक्रम में ब्रह्म मध्व गौड़ीय वैष्णव सन्यासी श्री श्रीमद् भक्ति प्रेम स्वामी महाराज जी एवं बांग्लादेश में इस्कॉन का प्रचार के प्रमुख श्रीमान चारु चंद्र ब्रम्हचारी एवं श्रीमान दुर्लभ हरिनाम प्रभुजी का राधारानी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से भक्तों ने सहभागिता दी। विशेष प्रवचन महाराज श्री द्वारा दी गई । राधारानी जी के  जन्मोत्सव की कथा वाचन किया जिसे सभी भक्तो ने बढ़ी ही ध्यानपूर्वक रूप से सुना | तत्पश्चात श्रीमती राधारानी जी की महाआरती हुई।  महाआरती के पश्चात् सभी के लिए सुस्वादु महाप्रसाद आयोजित था।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें