सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :राज्य राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए संसाधन केंद्र बनाने के लिए विकासखंड स्तर पर ₹2लाख की राशि जारी की गई किंतु 7 माह बीत जाने के बाद भी संसाधन केंद्र नहीं बनाए गए है इसके साथ ही अति गंभीर गृह आधारित दिव्यांग बच्चों के लिए टीएमएम सामग्री के लिए के लिए 3500 रुपए प्रति छात्र के हिसाब से सामग्री की खरीद नहीं की गई है उक्त आशय का एक पत्र संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा को जारी किया गया है जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग व व्हाट्सएप सहित अन्य माध्यमों से चेतावनी देने के बावजूद डी पी सी एवम ए पी सी द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है वित्तीय वर्ष समाप्त होने की ओर है 31 मार्च तक संसाधन केंद्र और अति दिव्यांग बच्चों के लिए सामग्री किट खरीद नहीं की जाती है तो बजट लैप्स हो जाएगा उन्होंने कलेक्टर को लिखें पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया है कि लगातार लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए साथ ही दिव्यांग बच्चों के हित के लिए अति शीघ्र संसाधन केंद्र बनाने और टीएमएम कैट क्रय करने का लेख किया है।
