Home CITY NEWS अतिथि शिक्षिका के दुर्व्यवहार से छात्र परेशान, शाला का किया बहिष्कार…

अतिथि शिक्षिका के दुर्व्यवहार से छात्र परेशान, शाला का किया बहिष्कार…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

चौरई: देवरीमाल माध्यमिक शाला में तीन वर्षों से जारी विवाद

सतपुड़ा एक्सप्रेस चौरई। विकासखंड के देवरीमाल माध्यमिक शाला में पदस्थ अतिथि शिक्षिका दीप्ती अरोरा के लगातार दुर्व्यवहार और लापरवाही के खिलाफ छात्रों ने शुक्रवार को शाला का बहिष्कार कर दिया। छात्रों का आरोप है कि शिक्षिका मोबाइल के सहारे पढ़ाती हैं, गणित में गलत पाठ पढ़ाती हैं और प्रश्न पूछने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करती हैं।

छात्रों की शिकायतों के बावजूद कार्यवाही नहीं मामला पिछले तीन वर्षों से चलता आ रहा है। इस दौरान छात्रों और पालकों ने कई बार स्कूल प्रबंधन, संकुल प्राचार्य, बीआरसी, जिला शिक्षा अधिकारी और यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन तक शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। आरोप है कि शिक्षिका वरिष्ठ अधिकारियों से मेलजोल और सेटिंग का हवाला देकर छात्रों को दबाव में रखती हैं।

65% से अधिक आदिवासी छात्र प्रभावित देवरीमाल शाला में 65 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी आदिवासी समुदाय से हैं। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं शिक्षिका के दुर्व्यवहार ने बच्चों की पढ़ाई बाधित कर दी है। प्रधान पाठक द्वारा लगातार बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयासों के बावजूद अब छात्र-छात्राएं स्कूल का बहिष्कार करने को मजबूर हैं।

छात्रों का आरोप – “मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या की धमकी”छात्र-छात्राओं ने लिखित आवेदन में बताया कि शिक्षिका पढ़ाई में रुचि नहीं लेतीं और पूरा समय मोबाइल पर बिताती हैं। डाउट पूछने पर फटकार लगाती हैं और कई बार आत्महत्या करने की धमकी भी देती हैं, जिससे बच्चे मानसिक रूप से भयभीत हैं। हाल ही में शिक्षिका ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी कि बच्चे उनसे पढ़ना नहीं चाहते, जिसकी जांच बीआरसी स्तर पर की जा चुकी है।

ग्रामवासियों की चेतावनी – “नहीं हुई कार्यवाही तो करेंगे आंदोलन”पूर्व सरपंच व भाजपा नगर मंडल महामंत्री राजेंद्र संदर्भ ने बताया कि यह मामला तीन वर्षों से लंबित है और अब यह पूरे गांव के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। यदि शिक्षा विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेंगे।

प्रशासन की प्रतिक्रिया संकुल प्राचार्य सांदीपनि विद्यालय, चौरई के रामजी वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। शुक्रवार को शिक्षा समिति की बैठक होने के कारण वे स्कूल नहीं पहुंच पाए, लेकिन मौके पर जाकर बच्चों से चर्चा कर जांच की जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें