Home CITY NEWS आडिट के नाम पर वसूली का खेल….

आडिट के नाम पर वसूली का खेल….

आयुक्त जनजातीय विभाग
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों,आश्रम ,और छात्रावास से आडिट क्लियर करने के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है।हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य से15हजार और छात्रावास के अधीक्षक से 3000रुपए की मांग विकास खण्ड के बड़े अधिकारी के द्वारा की जा रही है।

चारों विकास खण्ड के अधिकारी के द्वारा बाकायदा बसूली के लिए गुर्गों को लगाया गया है वहीं मिली जानकारी के अनुसार ऑडिट का कार्य पूर्ण दो दिन पहले ही हो चुका है कल से बाकायदा सभी से पैसे की मांग की जा रही है।

इस संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को फोन किया गया पर उन्होंने काल रिसीव नहीं किया कुछ प्राचार्य और छात्रावास अधीक्षक का कहना है कि हमें बेबजह परेशान किया जाता है हमारे द्वारा सभी कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर किया जाता है। फिर भी हम लोगों से पेसो की मांग की जा रही है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें