सतपुड़ा एक्सप्रेस नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ‘रेनबो’ के तहत राजधानी दिल्ली में लगभग 9 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए हैं। बरामद नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रुपए आंकी गई है।
सॉफ्ट टॉयज में छिपाई गई थी कोकीन डीआरआई को खुफिया सूचना मिली थी कि कोकीन और अन्य ड्रग्स को सॉफ्ट टॉयज में छिपाकर घरेलू कूरियर नेटवर्क के जरिए दिल्ली पहुंचाया जा रहा है। इस आधार पर महरौली क्षेत्र में कई परिसरों पर छापेमारी की गई।
तलाशी अभियान के दौरान डीआरआई अधिकारियों ने नशीले पदार्थ जब्त किए –कोकीन – 3095.5 ग्राम,हशीश – 4421 ग्रामMDMA (टैबलेट्स के रूप में) – 1305.5 ग्राम,एम्फेटामाइन – 46 ग्राम,ये सभी ड्रग्स छोटे पाउच और गोलियों के रूप में वितरण के लिए तैयार किए गए थे।
अंतरराष्ट्रीय गिरोह का कनेक्शन एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क दिल्ली में रह रहे विदेशी नागरिकों द्वारा संचालित किया जा रहा था।
गिरोह कूरियर नेटवर्क का इस्तेमाल करके नशीले पदार्थों की तस्करी और वितरण करता था।जांच जारी, डीआरआई की बड़ी सफलतायह बरामदगी न केवल डीआरआई की सतर्कता को दर्शाती है बल्कि देश में ड्रग्स के बढ़ते खतरे के खिलाफ एक बड़ी सफलता भी है। मामले की जांच फिलहाल जारी है।















