सांसद ने जिले के विकास सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की है।
सांसद श्री साहू ने भोपाल में स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री यादव एवं सांसद श्री साहू के बीच लंबी बातचीत हुई। सांसद श्री साहू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में फोरलेन की सौगात दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर उनसे सहयोग की अपेक्षा की, साथ ही उन्हें दोनों जिलों में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री यादव ने सांसद श्री साहू को दोनों जिलों के चौमुखी विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सांसद बंटी विवेक साहू ने वल्लभ भवन भोपाल में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात करते हुए छिन्दवाड़ा में अगले माह से आयोजित किए जाने वाले 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देते हुए उन्हें छिन्दवाड़ा आने का न्यौता दिया और दोनों जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सांसद श्री साहू को दोनों जिलों के चौमुखी विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।