Home MORE MPRRDA:उच्च स्तर से जांच के निर्देश संविदाकारों से कमीशन वसूली व दबाव...

MPRRDA:उच्च स्तर से जांच के निर्देश संविदाकारों से कमीशन वसूली व दबाव बनाने का मामला

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (PMGSY) परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक प्रबंधक रामेश्वर पहाड़े (मूलतः RES के उपयंत्री) पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिले के संविदाकारों ने आरोप लगाया है कि सहायक प्रबंधक कार्य की गुणवत्ता के नाम पर बार-बार नोटिस जारी कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं और उसके बाद बिल पास करने के लिए कमीशन की मांग करते हैं।

गृह जिले में पदस्थापना के लिए मंत्री को रुपये देने का दावा शिकायत पत्र के अनुसार श्री पहाड़े स्वयं ठेकेदारों से कहते हैं कि उन्हें गृह जिला छिंदवाड़ा में पदस्थ होने के लिए मंत्री को पाँच लाख रुपये देने पड़े। इस रकम की व्यवस्था करने के लिए वे संविदाकारों पर दबाव डाल रहे हैं।2 से 3 प्रतिशत तक कमीशन की मांगसंविदाकारों ने आरोप लगाया है कि श्री पहाड़े द्वारा बिल संबंधी कार्यों के लिए 2 से 3 प्रतिशत तक कमीशन की मांग की जाती है। इस कारण जिले के सभी संविदाकारों में भारी आक्रोश है और भविष्य में विवाद या मारपीट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना जताई गई है।

संविदाकारों की चेतावनी : करेंगे CBI और EOW में शिकायत संविदाकारों ने बताया कि यदि स्थिति पर शीघ्र रोक नहीं लगी तो वे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) भोपाल में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।

तत्काल स्थानांतरण की मांग संविदाकारों ने शासन से मांग की है कि सहायक प्रबंधक पहाड़े को तत्काल छिंदवाड़ा से अन्य जिले में स्थानांतरित किया जाए, ताकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की गरिमा और पारदर्शिता बनी रहे।

उच्च स्तर पर जांच के निर्देश राज्य गुणवत्ता समन्वयक सुधीर पेंडसे द्वारा इस संबंध में जारी पत्र (क्रमांक 476/2025/RRDA/Complaint/EG-396 दिनांक 08-08-2025) में महाप्रबंधक कविता पटवा PIU छिंदवाड़ा को निर्देश दिए गए हैं कि सात दिवस के भीतर बिंदुवार प्रतिवेदन मुख्य महाप्रबंधक की अनुशंसा सहित टेबुलर फॉर्मेट में भोपाल भेजा जाए। साथ ही संदर्भित शिकायत पत्र एवं समाचार पत्र की कटिंग की प्रतियां भी संलग्न की गई हैं।

आगामी अंकों में पढ़िए कैसे कूट रचित दस्तावेजों से कराए गए स्थानांतरण

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें