सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। डोगरा से कारेयाम-रातेड रोड में चेनेज 12150 मीटर पर स्लैब कल्वर्ट का मामला अभी तूल पकड़ा हुआ है |स्थिति को देखते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने पत्र क्रमांक 897 दिनांक 6 अगस्त 2025 को संबंधित जीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महाप्रबंधक श्रीमती कविता पटवा के हौसले बुलंद है |पदीय दायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा से नहीं किया जा रहा है।


कारेयाम-रातेड रोड में ग्राम वासियों ने बताया कि वर्षा ऋतु के पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना महाप्रबंधक श्रीमती कविता पटवा, सहायक यंत्री, उपयंत्री, मार्ग का निरीक्षण करने आए थे तभी ग्राम वासियों ने रोड मे हो अनियमिताएं की शिकायत की थी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया गया था कि उक्त मार्ग में बी.टी रिन्यूवाल का कार्य और संधारण का कार्य 15 दोनों में पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को कहा है लेकिन जमीनी हकीकत इससे विपरीत है मार्ग में संधारण का कार्य वर्षों से नहीं हुआ है किलोमीटर स्टोन, पुलियों की रंगाई पुताई नहीं की जाती, प्रोटेक्शन वॉल गुणवत्ताहीन बनाई गई है रंगाई पुताई भी वर्षों से नहीं की गई चेनेज 230 मी कंक्रीट के शोल्डर का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन हुआ है ।मार्ग में गहरी गहरी खाई हैं प्रोटेक्शन को देखते हुए क्रश बैरियर का प्रावधान किया गया था किंतु ठेकेदार ने क्रश बैरियर का कार्य पूर्ण नहीं किया और भुगतान विभाग से साठ गांठ करके ले लिया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा संधारण का कार्य भी नहीं किया जाता है ठेकेदार को संधारण का बिल भुगतान निरंतर किया जा रहा है।


कारेयाम-रातेड एक पर्यटन स्थल है यहां रोजाना हजारों टूरिस्ट आते हैं बड़ा ही खेद का विषय है कि हजारों टूरिस्ट की जान खतरे में है ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है महाराष्ट्र से आए हुए टूरिस्ट के द्वारा बताया गया जहां खाई है वहां कि रेलिंग टूटी हुई है कई बार नए ड्राइवर होते हैं सड़क अचानक से खराब आ जाती है सड़क पर रेत और चिकनी मिट्टी फैली हुई है बड़े बड़े गड्ढे हैं इतनी बड़ी लापरवाही ठेकेदार के द्वारा की जा रही है और बड़ा आश्चर्य का विषय है कि प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा जबकि पर्यटन स्थलों के लिए सरकार आसानी से फंड उपलब्ध कराती है ऐसे ठेकेदार के ऊपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए सुरक्षा की दृष्टि से रोड सेफ्टी का कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।


टूरिस्ट और ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्याप्त है प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्यालय मैं पदस्थ उच्च अधिकारी भी कोई कार्यवाही नहीं करते इसलिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना महा प्रबंधक श्रीमती कविता पटवा, और उनके अधिनिष्ठ कर्मचारीयो कोई फर्क नहीं पड़ता पर्यटक टूरिस्ट कारेयाम-रातेड घूमने आते बॉलीवुड के भी डायरेक्टर प्रोड्यूसर भी यहां आ चुके हैं स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है जिले की बदनामी हो रही हैं।
video 📷




MPRRDA में बड़ी लापरवाही से ग्रामीण परेशान जीएम को मिला कारण बताओ नोटिस