Home CITY NEWS सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत ,आपसी संघर्ष की आशंका

सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत ,आपसी संघर्ष की आशंका

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

ग्रामीण चरवाहे ने दी सूचना, डॉग स्क्वॉयड ने की जांच

सतपुड़ा एक्सप्रेस सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व (मध्यप्रदेश) के खवासा परिक्षेत्र अंतर्गत बीट विजयपानी, वन कक्ष क्रमांक PF-368 में सोमवार 18 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 10 बजे एक मृत नर बाघ का शव मिला। ग्रामीण चरवाहे द्वारा दी गई सूचना पर बीट गार्ड मौके पर पहुंचे और बाघ के शव की पुष्टि की।शव लगभग दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। जानकारी मिलते ही टाइगर रिजर्व के अधिकारी एवं डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचे। घटना स्थल को रस्सी से घेरकर सुरक्षा व्यवस्था की गई।

आपसी संघर्ष से मौत की संभावना निरीक्षण के दौरान बाघ के शरीर और गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले, जो अन्य बाघ द्वारा दबोचे जाने से हुए प्रतीत होते हैं। बाघ के सभी अंग – दांत, नाखून और मूंछ के बाल – सुरक्षित पाए गए। मौके पर किसी प्रकार की संदिग्ध मानवीय गतिविधि या हस्तक्षेप के साक्ष्य नहीं मिले।डेटाबेस मिलान में पुष्टि हुई कि यह बाघ वर्ष 2017 में पहली बार कैमरा ट्रैप में कैप्चर हुआ था। अनुमानित आयु 11–12 वर्ष पाई गई।

पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की एसओपी के अनुसार क्षेत्र संचालक देवाप्रसाद जे. की उपस्थिति में डॉ. अखिलेश मिश्रा (प्रवर श्रेणी वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी) और डॉ. अमित रैकवार (ब्लॉक वेटनरी ऑफिसर, कुरई) द्वारा मृत बाघ का पोस्टमार्टम किया गया। नमूनों को जांच हेतु फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया।पोस्टमार्टम उपरांत एसडीओ (राजस्व) प्रशांत उइके, एनटीसीए प्रतिनिधि राजेश भेंडरकर, सरपंच पृथवीलाल सलामें एवं भस्मीकरण समिति की उपस्थिति में बाघ के शव का पूर्ण रूप से भस्मीकरण किया गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें