गांव-गांव बिक रही है ठेके की अँग्रेजी अवैध शराब अमरवाड़ा में केवल एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल के भरोसे है पूरा आबकारी विभाग
इससे पहले ग्राम बाराहीरा में महिलाओं के चक्का जाम और गुलाबी गैंग की प्रदर्शन के बाद हुई है कार्यवाही
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (आलोक सूर्यवंशी)- तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कुदवारी की महिलाओं ने थाना पहुंचकर अवैध देशी विदेशी शराब की बिक्री और चल रहे अवैध अहाता से परेशान होकर अंगेजी शराब बिक्री और अहाता की रोकथाम के लिए आवेदन प्रस्तुत किया एवं मांग की शीघ्र ही अवैध शराब की बिक्री और अहाता बंद होनी चाहिए अन्यथा उनके द्वारा भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा
सवाल यह उठता है कि ऐसे कौन से कारण है की महिलाओं को शराब बंदी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है जबकि अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए पूरा आबकारी विभाग एवं पुलिस महकमा तैनात है इससे पहले ग्राम बाराहीरा में महिलाओं के चक्का जाम और गुलाबी गैंग की प्रदर्शन के बाद हुई है कार्यवाही
महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से आबकारी विभाग एवं प्रशासन को अवगत कराया की अँग्रेजी शराब अमरवाड़ा की दुकानो से कुचिया तक शराब पहुँचायी जाती है
महिलाओ ने बताया की अँग्रेजी शराब अमरवाड़ा की दुकानो से कुचिया तक पहुँचायी जाती है,इस कारण से भी शराब की अवैध बिकी एवं अवैध अहातों का संचालन करने वालों के होसला ओर भी बुलन्द होते जा रहें है ये लोग झगडालू प्रवृत्ति के व्यक्ति है ओर बोल रहे है कि गाँव वाले हमारा कुछ नहीं कर सकते
प्राथमिक शाला के सामने 50 फिट की दूरी पर अवैधानिक शराब की दुकान का संचालन
प्राथमिक शाला के सामने 50 फिट की दूरी पर अवैधानिक शराब की दुकान का संचालन हो रही है ग्राम कुदवारी मे दो अँग्रेजी शराब की अवैध कुचिया चालू है। दोनों दुकानों में बहुत से शराबी बैठे रहते है। और आने जाने वाली माहिलओ, बच्चों से बत्तमीजी एवं गाली गलोज करते रहते है साथ ही सामने लड़ाई झगड़ा एवं गाली गालोच करते है जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशासानी का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है की शराब दुकान(कुचिया)और अवैध अहाता संचालन को तत्काल बंद कराया जावे और उनके विरूद्ध उचित दण्डात्मक कार्यवाही किया जावे
आबकारी सब इंस्पेक्टर वैशाली भगत से इस विषय में बात की गई उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अभी-अभी जोइनिंग की गई है जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है उचित एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है ग्राम बाराहीरा में कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की बिक्री करने वाले के ऊपर मामला पंजीकृत किए गए हैं और आगे भी निरंतर शराब की अवैध गतिविधि करने वालों की धर पकड़ की जाएगी