कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य
अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य
व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड छिन्दवाड़ा में आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस परेड ग्राउण्ड छिन्दवाड़ा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

ध्वजारोहण होते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हे’ की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश वाचन के सीधे प्रसारण को एलईडी वॉल पर देखा व सुना गया एवं इसके बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया गया तथा नील गगन में हर्ष और उल्लास के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गये।

समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत की गई। मार्चपास्ट में 11 प्लाटून अपने-अपने प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में शामिल हुई जिनमें प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर श्री रविन्द्र उइके के नेतृत्व में एसएएफ 8वीं बटालियन, प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर श्री चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, प्लाटून कमांडर श्री गणेश कुमार धुर्वे के नेतृत्व में जिला होमगार्ड, प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर सुश्री शिखा पाठक के नेतृत्व में महिला पुलिस बल, प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर ऑफीसर सेवती प्रन्द्राम के नेतृत्व में एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन गर्ल्स, प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर ऑफीसर श्री वीरेन्द्र डेहरिया के नेतृत्व में एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन बॉयज, प्लाटून कमांडर वनपाल श्री राजन डेहरिया के नेतृत्व में एम.पी.फॉरेस्ट छिन्दवाड़ा वृत्त, प्लाटून कमांडर सार्जेन्ट अंश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एन.सी.सी. जूनियर डिवीजन बॉयज, प्लाटून कमांडर सार्जेन्ट दीप्ति सोमकुंवर के नेतृत्व में एन.सी.सी. जूनियर विंग गर्ल्स, प्लाटून कमांडर कु.अदिति कड़वे के नेतृत्व में शौर्यादल, प्लाटून कमांडर श्री गंगाराम आतराम के नेतृत्व में एसएएफ बैंड प्लाटून शामिल रही।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने खुली जीप में पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता तथा परेड कमांडर श्री आशीष तिवारी के साथ परेड का निरीक्षण किया। समारोह में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने राजस्व, पुलिस, शिक्षा, ग्रामीण विकास, आपूर्ति, शहरी विकास, जनजातीय कार्य, अभियोजन, स्वास्थ्य, जनसंपर्क, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर श्री सिंह ने समारोह में परेड के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रथम समूह में जिला पुरूष पुलिस बल को, द्वितीय समूह में एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन बॉयज व वन विभाग को और तृतीय समूह में शौर्या दल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। बेस्ट परेड में बेस्ट परेड कमांडर का पुरस्कार परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, बेस्ट परेड सेकण्ड इन कमांडर का पुरस्कार सब इंस्पेक्टर रोहित शेंडे और एस.ए.एफ. के बेस्ट बैंड प्लाटून वादन के लिये प्रधान आरक्षक श्री गंगाराम आतराम को प्रदान किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिये शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा को प्रथम और निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल छिंदवाड़ा को व्दितीय स्थान के लिये शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही व्यायाम प्रदर्शन के लिये संत श्री आसाराम गुरूकुल छिंदवाड़ा को भी पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिवारजनों और लोकतंत्र सेनानियों का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन छिंदवाड़ा द्वारा नरवाई प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत खेतों में आगजनी की घटनाओं में कमी लाने के प्रयास में 20 कषकों को सुपर सीडर का वितरण किया गया। जिले के नरवाई प्रबंधन के प्रयासों को पूरे मध्यप्रदेश में सराहा तथा अपनाया गया है। राहवीर योजना के प्रचार-प्रसार के लिये बनाये गये सेल्फी पॉइंट पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू, नगर पालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने फोटो खिंचवाकर राहवीर योजना में सहभागिता करने का संदेश दिया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि छिन्दवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके, डॉ.शेषराव यादव, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिया, अंकुर शुक्ला, अजय सक्सेना, रोहित पोफली व अन्य जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, एस.डी.एम. सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी व ज्योति ठाकुर, आयुक्त नगरपालिक निगम सी.पी.राय और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण छिन्दवाड़ा पी.राजोदिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकार और आम नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र शक्रवार, वाणी शुक्ला और ओ.पी.शर्मा ने किया।

पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सतपुड़ा एक्सप्रेस को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान
छिंदवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन ने सतपुड़ा एक्सप्रेस (satpudaexpress.com) के आनंद सूर्यवंशी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान मीडिया जगत में निष्पक्ष, सारगर्भित और जनहितैषी रिपोर्टिंग के लिए प्रदान किया गया।


— कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर कार्यालय प्रागंण और कलेक्टर निवास प्रांगण में किया ध्वजारोहण

कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा के प्रशासक श्री सिंह ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किया ध्वजारोहण

कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर कार्यालय प्रागंण और कलेक्टर निवास प्रांगण में किया ध्वजारोहण
