Home CRIME अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक व अति.पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय (पुलिस) , थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण एवं सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।दिनांक 03/08/2025 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खकरा चौरई बायपास, विराट फैमिली रेस्टोरेन्ट के पास गिरीश साहू का नीले रंग के टीन शेड से बने कमरे मे आरोपी राजेन्द्र उर्फ अर्जुन बुनकर के द्वारा अपने साथी गिरीश साहू के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए रखा है एवं गांजा पीने वालो को अवैद्य रूप से गांजा बेचता है । प्राप्त मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपियों राजेन्द्र उर्फ अर्जुन पिता राजकुमार बुनकर उम्र 27 वर्ष एवं गिरीश पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 38 वर्ष दोनो निवासी ग्राम सिंगोड़ी के कब्जे से कुल वजन 726 ग्राम गांजा कीमती करीब 15,000/- रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया जो धारा 8,20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दंडनीय अपराध पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 8,20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

*जप्त कुल मादक पदार्थ गांजा* 726 ग्राम कीमती करीब 15,000/- रूपये

*नाम पता आरोपी* (1) राजेन्द्र उर्फ अर्जुन पिता राजकुमार बुनकर उम्र 27 वर्ष (2) गिरीश पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 38 वर्ष दोनो निवसी ग्राम सिंगोड़ी चौकी सिंगोड़ी थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाडा

🚨 *पुलिस टीम*चौकी प्रभारी सिंगोडी उप निरी पंकज राय, सउनि राजकुमार सनोडिया, प्र आर 354 राजकुमार परते, आर. 988 सूरज सिंह, आर. 653 गुरमुख , आर. 573 पीयुष, आर. 1110 उमाशंकर, म.आर. 532 दिव्या ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें