सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।सावन के पावन माह में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक सराहनीय पहल करते हुए सूर्यवंशी वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम मेढकीताल में एक स्वजातीय बंधु के खेत में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।इस अवसर पर खेत के दोनों ओर लगभग 200 फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम, नींबू, जामुन, अमरूद जैसे पौधे शामिल थे। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी इसमें सम्मिलित हुए, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
वृक्षारोपण के उपरांत सोसायटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भविष्य में सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई। उपस्थित सदस्यों ने समाज की एकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।सूर्यवंशी वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में पर्यावरण जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।