Home NATIONAL सांसद ने मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में की केन्द्रीय मंत्री से...

सांसद ने मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में की केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात

सांसद ने मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में की केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर मांगी कोयला खदानों को खोलने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुमति

सांसद ने भारत ओपन कास्ट कोयला खदान, तान्सी परियोजना भूमिगत कोयला खदान एवं मोहन कालरी मोआरी कोयला खदान को प्रारंभ करने के लिए सहयोग का किया निवेदन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। मंत्रालय के प्रमुख विभाग कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और कोयला मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद बंटी विवेक साहू ने मानसून सत्र के दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन के केन्दीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात करते हुए क्षेत्र में कोयला खदानों को संचालित करने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुमति मांगी है। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री यादव को तीन पत्र भी दिये है।

छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर कृतसंकल्पित और हमेशा ही सक्रिय रहने वाले सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड कोयला कम्पनी परासिया में कार्यरत हैं। यहा पर वर्षों से कोयला खदानें संचालित होती रही हैं, और समय-समय पर कोयला समाप्त होने पर बंद हुई हैं। नवीन कोयला खदानों के प्रस्ताव भी समय-समय पर प्रस्तुत किये गये हैं। जिनमें से भारत ओपन कास्ट कोयला खदान, तान्सी परियोजना भूमिगत कोयला खदान एवं मोहन कालरी मोआरी कोयला खदान को प्रारंभ करने का प्रस्ताव आपके वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को अनुमति के लिये प्रेषित की गई है। संबंधित कोयला कम्पनी और शासन द्वारा समय-समय पर सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई हैं।उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से निवेदन किया है कि खदानों को खोलने के लिए शीघ्र आपके विभाग की अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं कोयला खदान कर्मचारी संगठनों द्वारा उक्त कोयला खदानों की अनुमति शीघ्र दिलाकर कार्य प्रारंभ कराने का अनुरोध लगातार किया जा रहा है। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि रोजगार सृजन, कोयला उत्पादन, क्षेत्र के विकास को दृष्टिगत रखते हुए कोयला खदानों को खोलने के लिए उनके विभाग की शीघ्र अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मानूसन सत्र से लौटने के तुरंत बाद सांसद बंटी विवेक साहू ने भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों से छिन्दवाड़ा सांसद कार्यालय में मुलाकात करते हुए पेंच और कन्हान क्षेत्र में संचालित कोयला खदानों की समीक्षा करते हुए इन क्षेत्रों में नई कोयला खदानों के खोलने को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया था। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सांसद श्री साहू के समक्ष क्षेत्र की कुछ समस्याएं भी रखी थी। जिसका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन सांसद श्री साहू ने भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों को दिया था।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें