सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।मध्यप्रदेश जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (अंडर-17 एवं 19 वर्ष) 2025 का आयोजन महाकाल की नगरी उज्जैन में चल रहा है, जिसमें छिंदवाड़ा जिले की 14 सदस्यों की टीम भाग लिया है,जिसमे आज छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों ने लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ओर ओर अन्तिम चार में स्थान बनाया जूनियर स्पर्धा में छिन्दवाड़ा के खिलाड़ियों सेमीफाइनल मे पहुंच गए है ।
टॉप में पहुंच ने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हे *जहान्वी विश्वकर्मा ओर पार्टनर संचारिका यादव* है इसी प्रकार बालक वर्ग से 19 वर्ष *कुशाग्र पटेल* भी अपने वर्ग मे बढ़त बनाए हुए है । मिश्रित युगल में भाविक धुर्वे व तनिष्का विश्वकर्मा ने क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हे टीम के कोच एवं मैनेजर जिला बैडमिंटन के सचिव जावेद खान हे खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला छिन्दवाड़ा बैडमिंटन संघ ने समस्त खिलाड़ियों को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हे