Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में भी ई-खनिज पोर्टल पर मनमानी, खनिज कारोबारियों में नाराजगी

छिंदवाड़ा में भी ई-खनिज पोर्टल पर मनमानी, खनिज कारोबारियों में नाराजगी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश।जिले में ई-खनिज पोर्टल के संचालन को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। खनिज विभाग से जुड़े ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि बिना कलेक्टर की अनुमति के पोर्टल को मनमाने तरीके से कभी भी बंद और चालू किया जा रहा है, जिससे खनिज व्यापारियों और खदान संचालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि छिंदवाड़ा में भी ई-खनिज पोर्टल की अनियंत्रित संचालन प्रक्रिया से वे बेहद परेशान हैं और जल्द ही इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टल की मनमानी के कारण खनिज परिवहन और वैध कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में छिंदवाड़ा के जिला खनिज अधिकारी को भी अवैध उत्खनन और परिवहन पर दर्ज मामलों को लेकर फटकार लगाई गई है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

इस बीच, बालाघाट खनिज विभाग में पदस्थ प्रभारी खनिज अधिकारी आर.के. खातरकर को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और स्वेच्छाचारिता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।आर.के. खातरकर ने बिना कलेक्टर की अनुमति के हीरा पावर एंड स्टील लिमिटेड, रायपुर की जगनटोला मैंगनीज खदान का ई-खनिज पोर्टल 31 दिसंबर 2024 को सस्पेंड कर दिया था। जबकि 19 मार्च 2025 को DGMS (Directorate General of Mines Safety) की मंजूरी के बाद कार्यवाही पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए गए थे, फिर भी पोर्टल को दोबारा चालू नहीं किया गया।

इस प्रकरण से यह स्पष्ट होता है कि ई-खनिज पोर्टल का संचालन छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में नियमों और प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से किया जा रहा है। अब कारोबारी प्रशासन से सख्त कार्रवाई और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।

इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी रवींद्र परमार को मोबाइल नंबर 6232721731पर फोन किया गया पर उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें