Home CRIME छिंदवाड़ा: नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, NDRF...

छिंदवाड़ा: नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, NDRF ने निकाला शव

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शहर के कोलढाना क्षेत्र के पास बहने वाली नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को तत्काल बाहर निकाल लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।घटना की सूचना मिलते ही SDERF (स्टेट आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और दूसरे बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला।

पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली थाना निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान देव पिता रामकुमार चौरसिया उम्र 14 वर्ष वही दूसरा मृतक फनी पिता विजय वर्मा उम्र 15 वर्ष के रूप मे हुईं है दोनों गुलाबरा के निवासी थे।दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन की ओर से परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें