Home STATE छिंदवाड़ा में यूरिया संकट पर गरजे कमलनाथ, किसानों पर FIR को बताया...

छिंदवाड़ा में यूरिया संकट पर गरजे कमलनाथ, किसानों पर FIR को बताया सरकार की असंवेदनशीलता

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे के दौरान प्रदेश में बढ़ते यूरिया संकट को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश भर में खाद और यूरिया की भारी किल्लत है, लेकिन सरकार दबाव और दमन के जरिए लोगों की आवाज को कुचलना चाहती है।”कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में केवल घोषणाओं और झूठे आश्वासनों का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा, “अगर हम कृषि क्षेत्र की बात करें, युवाओं की समस्याएं देखें या छोटे व्यापारियों की स्थिति को समझें – हर वर्ग आज परेशान और त्रस्त है।

“गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में कल यूरिया की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे 140 किसानों पर पुलिस ने उपद्रव व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई को लेकर कमलनाथ ने सरकार की नीतियों को असंवेदनशील और जनविरोधी बताया।पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान किसानों के बीच असंतोष और सरकार की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों को और तेज कर सकता है।

अमरवाड़ा थाना और सिंगोड़ी चोकी मे किसानों पर हुई धारा 126(2),189(2) में एफ़आईआर

ब्रिज वायपास मे चक्का जाम करने पर -01. राजकुमार पिता गोवर्धन सिंगोतिया निवासी पिपरिया बीरसा 02. दिलीप पिता गुबरी सोनवंशी निवासी पिपरिया बीरसा 03. रमेश पिता अतरलाल गौंड़ निवासी केकडा 04. महेश पिता रामअवतार वर्मा निवासी ग्राम हरनभटा 05. रामेश्वर पिता कोमल वर्मा निवासी पिपरिया राजगुरू 06. सुमेरचन्द पिता रूपचंद गौंड निवासी बंधानी 07. मोहन पिता बजारी चमार निवासी करबडोल 08. बिसनलाल निवासी नांदिया एवं करीबन 30 अज्ञात लोगों पर वही मैंन रोड बस स्टैंड अमरवाड़ा 01।शिवनारायण पिता भावसिंग साहू निवासी छुआदेही 02. अरूण पिता शिवनारायण साहू निवासी छुआदेही 03. गुलजार सिंग पिता मोहन सिंग राठौर निवासी बिनेकीढाना 04. गुलशन पिता मोहन सिंग राठौर निवासी बिनेकी ढाना 05. धरम पिता रामदयाल साहू निवासी बिनेकी 06. कमलनाथ पिता मोहन बंजारा निवासी बिनेकी ढाना 07. रामनरेश पिता तेजलाल वर्मा निवासी हिंगपानी 08. मदन पिता बिन्नी लोधी निवासी छुआदेही 09. राजकुमार पिता कृपाराम उइके निवासी छुआदेही 10. श्याम पिता गली वर्मा निवासी सेजा एवं करीबन 50 अज्ञात लोगो पर धारा 126(2),189(2) बीएनएस का अपराध कायम किए गए है

सिंगोड़ी चोकी थाना अमरवाड़ा मे किसानों पर हुई धारा 126(2),189(2) में एफ़आईआर

सिंगोडी बाईपास मैन रोड सिंगोडी, मे (1) सुजीत साहू निवासी खकरा चौरई (2) पवन चंद्रवंशी निवासी खकरा चौरई (3) विजय चंद्रवंशी निवासी खकरा चौरई (4) राधेश्यमाम डेहरिया निवासी खकरा चौरई (5) बाबू भाई चंद्रवंशी निवासी अनघोडी (6) मनोज चंद्रवंशी निवासी रजोला (7) संदीप चंद्रवंशी निवासी रजोला (8) मेहतरी चंद्रवंशी निवासी रजोला (9) विवेक मालवीय निवासी रजोला (10) कीमत चंद्रवंशी निवासी रजोला (11) नवीन विश्वकर्मा निवासी रजोला (12) शंकर चंद्रवंशी निवासी भूला पिपरिया (13) एवं अन्य 40-50 व्यक्ति पर एफ़आईआर हुई

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें