Home MORE सी एम श्री चौहान ने छिंदवाड़ा में गृह मंत्री श्री शाह...

सी एम श्री चौहान ने छिंदवाड़ा में गृह मंत्री श्री शाह केआगमन को लेकर देखी तैयारी

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के आगामी 25 मार्च के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा पहुंचे और उन्होंने सभा स्थल पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा का निरीक्षण किया । उन्होंने सभा स्थल पर मंच व्यवस्था के साथ ही विशिष्ट अतिथियों और आम जनता के आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल साथ में थे ।

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि सभा स्थल पर सुरक्षा और आवागमन की ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे आसानी से लोग सभा स्थल तक पहुंच सकें । पार्किंग की व्यवस्था ऐसे स्थलों पर करें जहां से आम जनता को आने और जाने में आसानी रहे एवं किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो । इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने नक्शे के माध्यम से सभा स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने सभा स्थल और अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी । इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री बी.चन्द्रशेखर, डी.आई.जी.श्री आर.आर.परिहार, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम श्री अतुल सिंह, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह व अन्य अधिकारी, पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड़, पूर्व विधायक श्री नत्थनशाह उईके, सिवनी के पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, नगरपालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सर्वश्री संतोष पारिक, संतोष जैन, विजय झांझरी, अरविंद राजपूत, उत्तम ठाकुर व अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे

जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज होटल एकॉर्ड में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये । इस दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्री की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम हो, उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो और अन्य व्यवस्थायें भी सुव्यवस्थित रहें । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चूंकि कार्यक्रम बड़ा है और इसमें बड़ी तादात में आम जन भी आयेंगे, इसलिये लोगों के लिये आवागमन सुविधाजनक हो, कहीं भी ट्रॉफिक जाम की स्थिति न हो, वाहन पार्किंग समुचित दूरी पर रखें ताकि लोग सुगमता से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये । समीक्षा के दौरान कार्यक्रम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई । जिला प्रशासन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया जिसमें हर्रई विकासखंड के ग्राम आंचलकुंड स्थित मंदिर, हवाई पट्टी, विश्राम गृह, मंदिर मार्ग तथा छिंदवाड़ा स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग आदि के साथ पल-प्रतिपल के कार्यक्रम की जानकारी दी गई । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह के गरिमामयी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें ।

ली भाजपा संगठन की बैठक ,भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पार्टी के दायित्ववान पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भारत माता के जयघोष के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा की मैं ये संकल्प ले कर आया हूं और संघर्ष का शंख फूंक दिया हूं। छिंदवाड़ा भाजपा का गढ़ है। अमित भाई भारतीय राजनीति के चाणक्य है और अपराजय योद्धा हैं। ये वही कार्यकर्ता हैं जिन्होंने कमलनाथ को पछाड़ दिया था। इस बार फिर मेरे कार्यकर्ता वही जोश और विश्वास के साथ भाजपा सरकार बनाने में छिंदवाड़ा का सबसे ज्यादा योगदान रहेगा। उन्होंने कहा की हर घर पीले चांवल डालकर सभी को आमंत्रित करें। सभी 33 मंडल अध्यक्षों से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। मंडल बैठकों के संबंध में भी चर्चा की। सभी पदाधिकारी प्रवास जरूर करें। बूथ समितियों को सक्रिय करें। पेज समिति बनाकर सक्रिय करना है। प्रयास कभी असफल नहीं होते हैं। हम ऐसा शंख फूंके कि पूरी कांग्रेस हिल जाए।  महाविजय का अभियान छिंदवाड़ा से प्रारंभ होगा। कमलनाथ और कांग्रेस का राजनैतिक अंत छिंदवाड़ा से ही करेंगे इसीलिए हम आज विजय का संकल्प लें। 25 तारीख को कमलनाथ और कांग्रेस के राजनैतिक अंत की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि मेरे भाजपा के साथी पर पूरा भरोसा है कि वे इस काम में मेरा पूरा साथ देंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान  ने  आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ के दम पर हमारे बूथ प्रभारी, पन्ना प्रभारियो के दम पर इस बार हम छिंदवाड़ा जिले की सातों की सातों सीटे जीतेंगे। केंद्रीय मंत्री माननीय अमित शाह जी की सभा में सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ आये।इस बार महाविजय का उद्घोष पूरे छिंदवाड़ा जिले से होगा।  कार्यकर्ताओ को जीत का संकल्प दिलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी मिलकर आपके संकल्प को पूरा करेंगे और 25 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में महाविजय अभियान का शंखनाद करेंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ का पलटवार

शिवराज जी,सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं।मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता। महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।