Home DHARMA 21 देशों के 40 सहजयोगी भाई-बहनों ने दी योगधारा की प्रस्तुति

21 देशों के 40 सहजयोगी भाई-बहनों ने दी योगधारा की प्रस्तुति

* शास्त्रीय नृत्य-संगीत और भजनों के माध्यम से करवाया शहरवासियों को ध्यान

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शनिवार शाम शहर के पोला ग्राउण्ड में सहजयोग प्रणेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी के 100 वें जन्मोत्सव परिप्रेक्ष्य में पोला ग्राउण्ड में 21 देशों के 40 सहजयोगी भाई-बहनों ने ”योगधारा की प्रस्तुति दी। मुक्ताकाशी मंच से कलाकारों द्वारा नृत्य-संगीत एवं भजन के माध्यम से उपस्थित शहरवासियों की कुण्डलिनी का जागरण किया तथा आत्मसाक्षात्कार प्रदान किया।सहजयोग महोत्सव के संयोजक श्रीचंद जैन ने बताया कि ”योगधारा प्रस्तुति देनेवाले कलाकार जोकि सहजयोगी हैं,अमेरिका,इंग्लैण्ड,रशिया,न्यूजीलैंड,यूक्रेन,इटली, जर्मनी, चेकरिपब्लिक,ताइवान, फ्रंास, निदरलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, स्वीजरलैंड आदि देशों से हैं। इन 21 देशो के 40 सहजयोगी विदेशी कलाकारों ने जब देवी स्तुति,गणेश भजन से लेकर सहज भजनों की प्रस्तुति एवं नृत्य की प्रस्तुति दी तो शहरवासियों ने दाद दी,क्योंकि इन विदेशी कलाकारों में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखी। पूरे विश्व में भ्रमण कर रहे ये कलाकारज्ञात रहे ”योगधारा विश्व के 21 देशो का समूह है,जिसमे 40 से अधिक सहजयोगी कलाकार है। ये सहजयोग ध्यान विधि से अनेक वर्षो से विश्व के विभिन्न देशों में भ्रमण स्वयं के खर्च पर कर रहे हैं तथा प्रस्तुतियां देकर आत्मसाक्षात्कार करवा रहे हैं। इन कलाकारों का स्व अनुभव है कि उहोने सहजयोग ध्यान से गहन शांति महसूस की। बीमारी और व्यसन से दूर हो गए। इस आनंद की प्राप्ति जन-जन को हो,इस उद्देश्य को लेकर निकले ये कलाकार अभी तक भारत के 25 शहरो में 35 कार्यक्रम कर चुके है। छिंदवाड़ा में इनका 26वां कार्यक्रम था। जन्म स्थली से निकली रैलीइस आयोजन से पूर्व माताजी के जन्मस्थली से एक भव्य रैली निकली। इस रैली में कलाकार अपने-अपने राष्ट्र के ध्वज ससम्मान लिए चल रहे थे। रैली में शहर एवं बाहर से आए सहजयोगी भाई-बहन बैण्ड की धून पर झूम रहे थे। रैली का समापन पोला ग्राउण्ड पर हुआ।चैतन्य रथ का किया स्वागतश्रीचंद जैन ने बताया कि शनिवार शाम जन्मस्थली पर देशभर में सहजयोग का प्रचार-प्रसार करने, लोगों को आत्मसाक्षात्कार देने के लिए चारों दिशाओं में चैतन्य रथ गत वर्ष रवाना हुए थे। श्रीमाताजी के 100वें जन्मोत्सव परिप्रेक्ष्य में ये रथ अपनी यात्रा पूर्ण कर शनिवार को छिंदवाड़ा आए। जन्मस्थली पर भव्य अगवानी की गई।रविवार को होनेवाले आयोजन19 मार्च को प्रात: 10.30 बजे दीप प्रज्जवलन होकर चार दिवसीय जन्मोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। दोपहर में सहज विवाह की उद्घोषणा होगी वहीं रात्रि साढ़े 7 बजे से सांस्कृतिक आयोजन होंगे।