छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने बुधवारी बाजार चोरी कांड का किया खुलासा – स्क्रैप से सोना-चांदी समेत ₹4.75 लाख का माल बरामद सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । जिले में पिछले 70 वर्षों में बुधवारी बाजार में हुई सबसे बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की यह घटना 70साल बाद देखी गई थी शहर में लगातार हो रही नकबजनी और चोरी की घटनाओं के बाद कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने 10 दिन के भीतर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से ₹4.75 लाख मूल्य का मशरूका भी बरामद किया गया है।
📅 घटनाओं का विवरण:
1. 14 मई 2025 – आनंदम निवासी जितेंद्र सिंह बघेल के घर से जेवर और नगदी चोरी (अपराध क्र. 290/2025)
2. 19 मई 2025 – चुना गली निवासी विशाल सोनी के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी (अपराध क्र. 299/2025)
3. 01 जुलाई 2025 – बुधवारी बाजार की दुकान से ₹35,000 नकद चोरी (अपराध क्र. 385/2025)
4. 07 जुलाई 2025 – परासिया रोड निवासी अमित कुमार के घर से चांदी की मूर्ति चोरी (अपराध क्र. 401/2025)
👮♂️ पुलिस टीम की सक्रियता और गिरफ्तारी:पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र, और सायबर सेल की मदद से पुलिस ने शुभम उर्फ शिब्बू राजपूत (निवासी पुराना छापाखाना) को सोनपुर मल्टी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदातें स्वीकार कीं और अपने साथी अनुज उर्फ छुटकी सोनी (निवासी सोनपुर रोड) का नाम उजागर किया।
🧾 जप्त मशरूका:सोने के जेवरात – हार, मंगलसूत्र, नथ, अंगूठी (32 ग्राम)चांदी के जेवर – पायल, बिछिया (14 जोड़ी), मूर्ति, चम्मच, कटोरी, सिक्के (कुल 500 ग्राम)नगदी – ₹5,000मोटरसाइकिल – R.01 फाईफ, क़ीमत ₹1 लाखचोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉडकुल जप्त माल – ₹4.75 लाख
⚠️ आरोपियों की पृष्ठभूमि:शुभम उर्फ शिब्बू राजपूत – पूर्व में 08 चोरी, 02 लूट, 01 बलात्कार, 04 मारपीट के मामलों में संलिप्त।अनुज उर्फ छुटकी सोनी – आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है।👏 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:गिरफ्तारी और बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है। टीम में प्रमुख रूप से शामिल रहे: निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, सउनि भगवत तिवारी, सायबर सेल के नितिन सिंह व अन्य।