सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के थाना कुण्डीपुरा पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला ग्राम इसरा उमरिया का है, जहां 28 जून 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान ग्राम आमटा टोला निवासी मनीराम जमोरे (उम्र 55 वर्ष) के रूप में की गई थी।
घटनाक्रम का विवरण:कोटवार सुनील नांदेवार द्वारा मोबाइल पर सूचना दी गई थी कि ग्राम इसरा उमरिया में सूपचंद इवनाती के घर के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। थाना कुण्डीपुरा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। पीएम रिपोर्ट में भी किसी कठोर वस्तु से मारकर हत्या की पुष्टि हुई।प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
जांच में बड़ा खुलासा:टीम ने मौके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी मंगल सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी धनोरा गोसाई, को घटना स्थल के आस-पास देखा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि 27 जून को वह अपने ससुराल इसरा उमरिया जा रहा था, तभी रास्ते में मनीराम ने उससे लिफ्ट मांगी। दोनों ने मिलकर शराब पी और फिर आपसी विवाद के बाद मंगल सिंह ने मोटी खुब्बेदार लकड़ी से मनीराम के सिर व चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में ससुर को फंसाने की नीयत से शव को उनके घर के पास फेंक दिया।
आरोपी से जप्त सामग्री:हत्या में प्रयुक्त लकड़ी,घटना समय पहने हुए कपड़ेआई स्मार्ट मोटरसाइकिल,POCO कंपनी का मोबाइल फोन
विशेष भूमिका:थाना प्रभारी महेन्द्र भगत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अविनाश पारधी, करिश्मा चौधरी, डोलसिंह बरकडे, सउनि मनोज रघुवंशी, राजेश शर्मा, प्रआर रविन्द्र ठाकुर, विनोद राजपूत, हरीश वर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, जीवन रघुवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, विनोद नागेश, पुष्पराज, सतीष बघेल और साइबर सेल की टीम – आदित्य रघुवंशी, नितिन ठाकुर और अभिषेक ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।थाना कुण्डीपुरा पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच से अंधे कत्ल का खुलासा कर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।