Home NATIONAL नागपुर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक संपन्न: यात्री सुविधाओं...

नागपुर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक संपन्न: यात्री सुविधाओं और रेल सेवाओं के विस्तार पर चर्चा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस नागपुर | 16 जुलाई 2025दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) की द्वितीय बैठक मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में यात्रियों की सुविधा और रेलवे सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव और प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक एस.पी. चंद्रिकापुरे, समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह सहित रेलवे मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।विशेष रूप से इस बैठक में पहली बार भाग लेने वाले कटंगी विधायक एवं समिति सदस्य गौरव सिंह पारधी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।–

यात्रियों की सुविधाओं पर रहा मुख्य जोर बैठक में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर समिति सदस्यों द्वारा सुझाव एवं मांगें रखी गईं:

12069/12070 जनशताब्दी एक्सप्रेस का आमगांव में ठहराव

12105/12106 विदर्भ एक्सप्रेस को गोंदिया प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्रस्थान कराने की मांग

18237/18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा-सौसर मार्ग से चलाने का प्रस्ताव

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए बैटरी कार की सुविधा

गोंदिया स्टेशन पर दुरंतो एक्सप्रेस का ठहरा,वसभी प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट एवं वॉटर कूलर की सुविधा

वडसा स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण

इतवारी-रीवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग

गोंदिया-मुंबई वंदे भारत स्लीपर कोच ट्रेन प्रारंभ करने का सुझाव

महाराष्ट्र एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या पुनः 6 करने की मांग

स्टेशनों के अंडरपास में स्थायी जल निकासी की व्यवस्था-

–ZRUCC सदस्य के लिए छिंदवाड़ा से चयन

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सत्येन्द्र सिंह ठाकुर (छिंदवाड़ा) को ZRUCC (Zonal Railway Users Consultative Committee) सदस्य के रूप में चुना गया।-

–रेलवे प्रबंधन का आश्वासनमंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि समिति के सभी सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए रेलवे पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नागपुर मंडल में अधोसंरचना, सुरक्षा और सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं समिति के सचिव श्री दिलीप सिंह द्वारा किया गया और उन्होंने सभी अधिकारियों, सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें