सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर रविवार को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले में भी जिला अध्यक्ष राजेश जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एकजुट होकर अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर पी. मेहरा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षकों ने जोरदार नारेबाजी कर अपनी मांगों के शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन में कुल 11 प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया, जिनमें ई-अटेंडेंस सिस्टम को बंद करने, नियुक्ति दिनांक से सेवा गणना, पुरानी पेंशन योजना का लाभ, बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं।–
-🔹 शिक्षक संघ की प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं:1. ई-अटेंडेंस सिस्टम तत्काल बंद किया जाए – शिक्षकों पर दोषपूर्ण ई-अटेंडेंस व्यवस्था लागू न की जाए। अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सामान्य उपस्थिति व्यवस्था लागू हो।2. पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिले – नियुक्ति की प्रारंभिक तिथि से सेवा गणना कर शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।3. आईएफएमएस पोर्टल में नियुक्ति दिनांक सुधार – शिक्षकों की वास्तविक नियुक्ति तिथि दर्ज की जाए, न कि 01-07-2018।4. बीएलओ के दायित्व से मुक्ति – बीएलओ ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त किया जाए, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।5. क्रमोन्नति आदेश और एरियर्स का भुगतान – लंबित प्रथम व द्वितीय क्रमोन्नति आदेश जारी कर एरियर्स का भुगतान किया जाए।6. जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों का शिक्षा विभाग में विलय किया जाए।7. अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलता – दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 100% अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिले।8. हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान शीघ्र किया जाए।9. कैशलेस मेडिकल क्लेम सुविधा शिक्षकों को दी जाए।10. कंप्यूटर शिक्षकों के 50% पद पदोन्नति से भरे जाएं।11. गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए।—
🔹 विशेष उपस्थिति में रहे ये शिक्षक नेता:अनिल शर्मा, सतीश पवार, श्रीमती अनीता पवार, दिलीप नागवंशी, प्रदेशाध्यक्ष राजिक कुरैशी, हेमंत नांदेकर, रोहित टेकरे, तरुण विश्वकर्मा, शरद शिववेदी, कैलाश कोचे, लेखराम रघुवंशी, कमल किशोर साहू, सुभाष पवार, परमानंद शर्मा, कैलाश खरपुसे, सबाना खान, निर्मला चौरिया सहित जिलेभर से सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं रैली में शामिल हुए।