Home MORE बंसल कॉलोनी में नाली तोड़कर बनाई बाउंड्री, पानी भराव से जनजीवन संकट...

बंसल कॉलोनी में नाली तोड़कर बनाई बाउंड्री, पानी भराव से जनजीवन संकट में

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा (म.प्र.) | वार्ड क्रमांक 16, सिवनी प्राण मोती बंसल कॉलोनी – बंसल कॉलोनी के रहवासी इन दिनों गहरी परेशानी और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया है कि कॉलोनाइजर और स्थानीय भू-माफिया द्वारा धोखाधड़ी कर प्लॉट विक्रय किए गए हैं, वहीं दूसरी ओर कॉलोनी की पक्की नाली को तोड़कर पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह बाधित कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपू बंसल, बोधसिंह रघुवंशी, द्वारा बंसल कॉलोनी में डायवर्टेड कॉलोनी के नाम पर प्लॉट बेचते समय यह बताया गया कि कॉलोनी नगर निगम से पास है और इसमें सभी मूलभूत सुविधाएं (पानी, बिजली, सड़क, और पक्की नाली) उपलब्ध हैं।

स्थायी नाली को जेसीबी से तोड़ा गया, कॉलोनी में घुसा गंदा पानी कॉलोनी वासियों का आरोप है कि पहले से बनी स्थायी नाली, जो पिछले 5 वर्षों से पानी निकासी का मुख्य स्रोत थी, उसे गोपाल रघुवंशी, , और नाकोड़ा कंस्ट्रक्शन ने बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी मशीन से तोड़ दिया और उस पर अवैध रूप से बाउंड्रीवॉल बना दी। इससे कॉलोनी का पानी रोड पर जमा हो गया है, जिससे बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

गुंडागर्दी कर नाली को मिट्टी डालकर बंद किया गया

रहवासियों ने बताया कि गोपाल रघुवंशी ने अपनी जेसीबी और डंपर लाकर नाली में जबरन मिट्टी भर दी और एक अस्थायी बांध बनाकर पानी की निकासी को पूरी तरह रोक दिया। विरोध करने पर कॉलोनीवासियों को डराया धमकाया गया। यही नहीं, अन्य किसानों को भड़काकर लगभग 500 मीटर लंबी पक्की नाली को तोड़ दिया गया।

धोखाधड़ी कर प्लॉट विक्रय, नगर निगम को भी अंधेरे में रखा

रहवासियों ने यह भी बताया कि कॉलोनाइजरों ने यह झूठा दावा कर कॉलोनी को नगर निगम से पास कराया कि खेत मालिकों से पानी निकासी के लिए लिखित अनुमति प्राप्त है, जबकि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कोई भी लिखित अनुमति नहीं थी।

नगर निगम की लापरवाही, सीएम हेल्पलाइन पर भी कार्रवाई नहीं रहवासियों ने बताया कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन और नगर निगम में कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। बारिश के दिनों में पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई है और घरों में गंदा पानी घुसने से जनस्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।—

जिम्मेदारों पर हो आपराधिक प्रकरण दर्ज, मिले न्याय बंसल कॉलोनी के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि:कॉलोनीवासियों और नगर निगम को धोखे में रखकर प्लॉट विक्रय करने वालों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया जाए।गुंडागर्दी कर नाली तोड़ने और जल निकासी बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।कॉलोनी की नाली को पुनः निर्मित कर पानी निकासी की व्यवस्था तुरंत बहाल की जाए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें