सतपुड़ा एक्सप्रेस हर्रई (छिंदवाड़ा)। नगर परिषद हर्रई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 (तिलक वार्ड, रोड) में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय निवासी बेनी प्रसाद कहार के घर में पानी भर जाने से परिवार का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।उनके सुपुत्र राजेश कहार, राकेश कहार और अभिषेक कहार ने बताया कि पानी घर के अंदर तक घुस गया है, जिससे बिस्तर, खाने-पीने का सामान और अन्य घरेलू वस्तुएं पूरी तरह पानी में डूब चुकी हैं। इस जलभराव से मोहल्ले के कई अन्य परिवार भी बुरी तरह प्रभावित हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद हर्रई की ओर से कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। कल क्षेत्र में नगर पालिका की JCB मशीन आई जरूर थी, लेकिन कोई राहत कार्य किए बिना ही लौट गई।स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से नाराज नागरिकों ने जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि जन-धन की हानि से बचा जा सके और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।