Home STATE मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक: जनहित...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक: जनहित में लिए गए अहम फैसले

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में हुई मंत्री परिषद की बैठक में कई जनकल्याणकारी निर्णय लिए गए। बिजली, कृषि, जनजातीय विकास, शिक्षा, निवेश, महिला सशक्तिकरण और प्रमाण-पत्र वितरण व्यवस्था में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।—

🔌 प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों में 49,263 नए पद सृजित होंगेबिजली कंपनियों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए 49,263 नवीन पदों के सृजन का निर्णय लिया गया है। इन पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे सेवा वितरण प्रणाली सुदृढ़ होगी।—

🌱 ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन का कोटा बढ़ेगावर्तमान में चल रहे मूंग उपार्जन कोटा को बढ़ाने हेतु केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। इससे किसानों को बेहतर लाभ मिलने की संभावना है।—

💧 कृषि सिंचाई जलकर में ब्याज और दंड माफी35 लाख किसानों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने कृषि सिंचाई जलकर पर लगे ब्याज और दंड को माफ करने का निर्णय लिया है। इससे सरकार पर 84 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा।—

🧒 जनजातीय क्षेत्रों में 66 नई आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापनाधरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 66 नई आंगनवाड़ी केंद्र शुरू किए जाएंगे। इसके लिए नवीन पदों का सृजन और भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है।—

📄 जाति प्रमाण-पत्र की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित होगीमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी पात्र नागरिक को जाति प्रमाण-पत्र के अभाव या उसमें त्रुटि के कारण परेशानी न हो। जिलों में समुचित व्यवस्था कर समय पर प्रमाण-पत्र वितरण की जिम्मेदारी तय की जाएगी।—

🚍 BRTS हटाने से दुर्घटनाओं में 51% और मृत्यु में 70% की कमीजनवरी 2024 में लिए गए बीआरटीएस हटाने के फैसले से राजधानी भोपाल में दुर्घटनाओं और मौतों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने इसे सरकार की जनहितकारी नीति का सफल उदाहरण बताया।—

💰 लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को मिलेगी राशि, रक्षाबंधन पर विशेष सहायता12 जुलाई को प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर ₹250 अतिरिक्त सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।—

🧑‍🎓 गुरु पूर्णिमा पर 10 जुलाई को प्रदेशभर में कार्यक्रम, सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण10 जुलाई को सभी स्कूलों और कॉलेजों में गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजित किया जाएगा। भोपाल के कमला नेहरू संदीपनि विद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।—

🐟 निषादराज सम्मेलन 12 जुलाई को, मत्स्य पालन से जुड़े लोगों के लिए योजनाएंमत्स्य पालन समुदाय के कल्याण हेतु निषादराज सम्मेलन 12 जुलाई को आयोजित होंगे। आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये की योजना भी प्रस्तावित की गई है।—

📈 लुधियाना में 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त पंजाब के लुधियाना में आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में प्रदेश को ₹15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 20,275 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।—

✈️ 13 से 19 जुलाई तक मुख्यमंत्री की दुबई और स्पेन यात्रा प्रस्तावित विदेशी निवेश और तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेगा। इस दौरान उद्योगपतियों से बैठकें आयोजित की जाएंगी।—📘 हर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनेगा ‘विजन डाक्यूमेंट’मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर विधानसभा क्षेत्र का विकास विजन दस्तावेज 10 दिन में तैयार कर बजट में शामिल कराया जाए।—

🔖 मध्यप्रदेश के ‘कुलगुरु’ नवाचार को जेएनयू ने भी अपनाया मुख्यमंत्री ने बताया कि अब जेएनयू, दिल्ली में भी कुलपति को “कुलगुरु” कहा जाएगा। यह नवाचार सबसे पहले मध्यप्रदेश में लागू किया गया था।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें