सुरक्षा ऑडिट मे तामिया, रातेड़, छोटा महादेव में महिलाओं ने कहा मूलभूत सुविधाओं में हो इजाफा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं के लिये सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन छिंदवाड़ा और इंडियन ग्रामीण सर्विसेस के सहयोग से तामिया पर्यटन स्थल में सुरक्षा ऑडिट व अधोसंरचना अंतराल का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया l सुरक्षा ऑडिट कार्यक्रम में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के प्रतिनिधि श्री पवन श्रीवास्तव, पुलिस विभाग के श्री अतुल ठाकुर, तामिया ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सविता परतेती व सचिव श्री भुवनलाल देशमुख, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि और इंडियन ग्रामीण सर्विसेस की अर्चना दास उपस्थित थीं।
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित इस परियोजना मुख्य उद्देश्य है कि महिला पर्यटक को कैसे पर्यटन स्थल पर एक सुरक्षित वातावरण दिया जा सके ताकि महिला पर्यटक निर्भय होकर प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थल पर यादगार अनुभव लेकर जाये और प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठा पाये। उन्होंने बताया कि तामिया पर्यटन स्थल के प्रसिध्द स्थल पातालकोट के रातेड प्वाइंट, चिमटीपुर व्यू पॉइंट, छोटा महादेव, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस और तामिया होटल को सुरक्षा ऑडिट में शामिल किया गया। यहाँ उपस्थित पर्यटकों, स्थानीय दुकानदार और होटल के कर्मचारियों के साथ महिलाओं को लेकर सुरक्षित वातावरण एवं महिला पर्यटक की मूलभूत आवश्यकता के बारे में विचारों को साझा किया गया। बातचीत के दौरान जो मुख्य आवश्यकता निकलकर आई, वह तामिया के पर्यटन स्थलों पर महिला पर्यटक के लिये शौचालय, पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा आदि की अत्यंत आवश्यकता है। इन मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाये तो महिला पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।