Home CITY NEWS 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री...

100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री सिंह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को जनभागीदारी से मजबूत करने एवं जन-जागरूकता के माध्यम से गंभीर रोगों की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन द्वारा लगातार अभिनव पहलें की जा रही हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान चलाया गया। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में भी छिंदवाड़ा जिले ने फिर एक बार अपना परचम लहराया है।

इस अभियान के सफलता पूर्वक समापन उपरांत बुधवार 21 मई 2025 को माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के विशेष अतिथि में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। जिसमें माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के सफल संचालन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.शास्त्री, जिला क्षय अधिकारी डॉ.अर्चना कैथवास एवं डीपीसी रोहित साहू को भी सम्मानित किया गया । साथ ही छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल के विकासखंड तामिया की ग्राम पंचायत सावरवानी को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत-2024 के लिए पंचायत के सरपंच, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत जिले में क्षय (टीबी) रोग की पहचान, उपचार और जन-जागरूकता हेतु विशेष शिविर लगवाए गए। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, स्वैच्छिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयासों से लाखों नागरिकों को जांच एवं परामर्श की सुविधा मिली है, जिसके कारण अभियान में जिले को प्रदेश में क्षय रोग स्क्रीनिंग एवं एनरोलमेंट में प्रथम स्थान मिला है । जिले की यह उपलब्धि टीबी मुक्त भारत-2025 की ओर एक बड़ा कदम है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें