पट्टेधारी पर किया पथराव, पुलिस ने दोनों पक्षों पर बनाया मामला
सतपुड़ा एक्सप्रेस परासिया : छिंदवाडा मार्ग पर चौकी मोहल्ले में विवादित दस्तावेजों की सहायता से पटटे की जमीन पर कब्जे की कोशिश में आज एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर पथराव कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला बनाया है। कब्जे का प्रयास करने वाले पक्ष की महिलाएं आक्रमक थी। की विवाद के दौरान पुलिसकर्मी के मोबाइल को भी महिला ने गिरा दिया और पत्रकार पर हमला कर दिया।
बीते कई दिनों से इस संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। चौकी मोहल्ला में हरि यादव के परिवार के नाम तैंतीस बाई पचास का पट्टा है। इस परिवार का कहना है कि उन्होंने घर के सामने दुकान बनाकर हनीफ कुरैषी को किराए पर दी थी। हनीफ कुरैशी की मृत्यु के बाद उनके परिजन कुछ दस्तावेज बताकर जमीन को बेच दिया जाना बता रहे है। जबकि पट्टे की जमीन उन्होंने नहीं बेची। दूसरा पक्ष जो दस्तावेज दिखा रहा है वह विवादित है। इस स्टांप पर जिनके हस्ताक्षर है उन्होंने अपने हस्ताक्षर होने से इंकार कर दिया है। वहीं घर के सामने की जमीन जब हमने बेची नहीं है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने नगर पालिका से और पटवारी से प्रतिवेदन मांगा। इससे पहले ही आज फेमिदा कुरैषी और उनके परिवार के लोग विवादित स्थल पर सामान रखने चले गए। गणेष यादव के परिवार के लोगों ने इसके लिए मना किया। इससे क्रोधित होकर फेमिदा कुरैशी और उनके साथ गई महिलाओं ने ईंटे उठाकर यादव परिवार पर हमला कर दिया। इसके बाद यादव परिवार की महिलाओं ने भी पथराव किया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने कब्जा करने वाला पक्ष और आक्रामक हो गया। और रिकार्डिंग कर रहे पुलिस कर्मी का मोबाइल छिनकर फेक दिया । इस दौरान पत्रकार विनय जोशी मामले को कवर रहे थे। घटना की वे वीडियो बना रहे थे। इससे नाराज होकर फेमिदा कुरैशी पटिया लेकर उन्हें मारने दौडी। पटिये से विनय राजा जोषी पर हमला भी कर दिया। पुलिस को उन्होंने मामले की शिकायत की है। खास बात तो यह कि पट्टा हंस्तातरण के अयोग्य होती है। पट्टे की जमीन निस्तार के लिए दी जाती है। इसका हस्तांतरण और बिक्री संभवन नहीं है। पटटे की जमीन किसने किसे कैसे और क्यों बेच दी यह जांच का विषय है। दोनों पक्षों के बीच लेनदेन का मामला भी सामने आया है। लेनदेन के बाद दूसरे पक्ष ने सालों बिना किराए के परिसर का उपयोग भी किया। पुलिस ने इसको लेकर राजस्व से प्रतिवेदन मांगा है।
इस मामले में टीआई केवल परते ने बताया कि दुकान पर कब्जे के लिए दो पक्षों में विवाद है। आज दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है।