Home CITY NEWS सांसद बंटी विवेक साहू ने मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री से किसानों...

सांसद बंटी विवेक साहू ने मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री से किसानों एवं डूब प्रभावित गांवों के लिए मांगा स्पेशल पैकेज

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सांसद ने छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति के लिये की मुलाकात,मोहगांव जलाशय के अंतर्गत किसानों को हो रही परेशानियों एवं उनकी मांगों को लेकर सांसद ने चर्चा की सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात करते हुए छिन्दवाडा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति के लिये स्पेशल पैकेज की मांग एवं मोहगांव जलाशय के अंतर्गत किसानों को हो रही परेशानियों एवं उनकी मांगों को लेकर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि सांसद श्री साहू ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा-पांढुर्णा के अंतर्गत बहुउद्देशीय परियोजना छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स परियोजना की स्वीकृति प्राप्त है। इस योजना की जल भराव क्षमता 651.33 मि.घ.मी. है, जिससे छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, मोहखेड़, बिछुआ, चौरई, उमरेठ, सौंसर एवं पांढुर्णा विकासखण्डों की 190500 हेक्टेयर सिंचाई प्रस्तावित है। इस परियोजना से सिंचाई के अतिरिक्त समीपवर्ती क्षेत्रों के पीने के पानी की समस्या हेतु पेयजल, औद्योगिक उपयोग एवं विद्युत उत्पादन हेतु जल सुरक्षित रखने का प्रावधान है।

उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री को बताया कि इस योजना में कुछ बाधाएं आ रही है, जिसे शासन स्तर पर हल किया जा सकता है। जिसके अंतर्गत परियोजना में पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्रस्तावित है जिसके लिए स्पेशल पैकेज की स्वीकृति शासन स्तर से लंबित है। परियोजना से वन भूमि प्रभावित हो रही है जिसके लिए छिंदवाडा एवं पांढुर्णा जिले के अलावा अन्य जिलों से भी गैर वन भूमि की आवश्यकता पड़ेगी। वन विभाग छिन्दवाडा की भूमि के बदले अन्य जिलों की भूमि को वनों के लिये आवंटित किया जाना प्रस्तावित है।

सांसद श्री साहू ने मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री से मांग की है कि इस बहुउद्देशीय योजना के लिए विशेष भू-अर्जन एवं पुनर्वास अनुदान पैकेज की स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन से प्रदान करने तथा अन्य जिलों से गैर वनभूमि उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के अन्य जिलों के जिलाध्यक्षों को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे की उक्त भूमि प्राप्त होने पर वन प्रकरण की स्वीकृति हो सके।

मोहगांव जलाशय के मुद्दों पर की चर्चा सांसद श्री साहू ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात के दौरान बताया कि पांढुर्णा जिले के अंतर्गत मोहगांव जलाशय के क्षेत्र में आ रहे किसानों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर पिछले दिनों किसानों ने उनसे मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ किसानों की संपत्ति का अवार्ड एवं मुआवजा प्रकरण तैयार नहीं किए गये है। 109 किसानों द्वारा आवेदन दिए गये है जिसका निराकरण लंबित है। भूखंड आवंटन के बदले नकद राशि लेने वाले किसानों को 50 हजार की राशि मिलना बाकी है। 65 किसानों के प्रकरण सौंसर न्यायालय में विचाराधीन है। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम भुम्मा से मुगनापार, भुम्मा से घोडकी ढाना, नंदवानी से सरकी खापा मार्गो का निर्माण नहीं किया गया है, जिसमें लगभग 200 किसानों की करीब 150 हेक्टेयर भूमि आती है, मार्गो का निर्माण नहीं होने से भूमि स्वामी किसान खेती नहीं कर पा रहे है। इसी के साथ ही किसानों की भूमि की रजिस्ट्री के मुद्रा शुल्क को लेकर भी सांसद श्री साहू ने चर्चा की। मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री से मुलाकात के अवसर पर संगठन के छिंदवाड़ा प्रभारी संतोष पारीक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें