Home CRIME छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

oppo_2
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । पुलिस चौकी धरमटेकड़ी (थाना कुंडीपुरा) द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार (गुप्ती) बरामद की गई है।पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 22 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि फरियादी की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ की गई।फरियादी ने बताया कि वनगांव रिंग रोड के पास पांच व्यक्तियों ने उसे रोका, शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर गाली-गलौच व मारपीट की। इस पर थाना कुंडीपुरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बघेल व चौकी प्रभारी उनि राजेश साहू के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को अवैध गुप्ती के साथ पकड़ा गया, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

*जब्त संपत्ति: दो मोटरसाइकिल – एक स्कूटी – एक धारदार लोहे का चाकू (गुप्ती) – कुल अनुमानित कीमत: **₹1,40,000

गिरफ्तार आरोपी।. आकाश तिवारी(26), निवासी पंजाब भवन, श्याम टॉकीज, छिंदवाड़ा 2. अमन यादव (23), निवासी क्षत्रिय भवन के पास, रामबाग, थाना कुंडीपुरा 3. आदित्य चौरे (26), निवासी रामकृष्ण पहाड़े वाली गली, श्रीवास्तव कॉलोनी 4. अमन उर्फ गब्बर सोनी (30), निवासी भाटी निवास, श्याम टॉकीज, थाना कुंडीपुरा 5. सूरज डोलेकर (20), निवासी ग्राम सारना, थाना कुंडीपुरा

कार्रवाई में रही टीम की महत्वपूर्ण भूमिका:निरीक्षक मनोज बघेल, उप निरीक्षक राजेश साहू, प्रेमचंद राठी, सउनि जगदीश ठाकुर,मानसिंग बघेल,शालिकराम भलावी, प्रआर अरविंद,दीपक,विनय, आर चंद्रपाल, देवेश,चंद्रपाल बघेल एवं सै .संजय की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें