-एक कर्मचारी वॉल्व खोलकर पानी छोड़ता है उसे भाजपा ने झूठी वाहवाही लूटने का जरिया बना लिया
-इसी तत्परता के साथ चुनाव में की हुई घोषणाओं को भी पूरा करें तो अच्छा होगा
-भविष्य में छिन्दवाड़ा प्रभावित ना हो यह भी ध्यान रखा जावें
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सिवनी जल संसाधन विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना ना पड़े। संजय सरोवर (भीमगढ़ जलाशय) में पानी की कमी बताकर चौरई के माचागोरा जलाशय से 35 एमसीएम पानी सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय के लिए छोड़ा जा रहा है। पेयजल हेतु सिवनी जिले को पानी दिया ठीक बात, किन्तु यह परम्परा ना बनें।
स्थानीय स्तर पर ही पेयजल के स्थाई स्रोत खोजे जाएं इस पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए चौरई विधायक श्री सुजीत चौधरी ने कहा कि बालाघाट संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद व अन्य भाजपा जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर सिवनी जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने सिंचाई के लिए बालाघाट को अत्याधिक पानी की सप्लाई दी। ग्रीष्मकाल में पेयजल हेतु पानी का संग्रहण नहीं रखा। परिणाम स्वरूप सिवनी की जनता को पेयजल के लिए भटकना व परेशान होना पड़ रहा है। ठण्ड के दिनों में जब पानी छोड़ जा रहा था जब सिवनी जिले के भाजपाई नेता सोए हुए थे, उन्होंने जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।
जनता के लिए पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है इसका विरोध नहीं है, किन्तु यह परम्परा ना बनें। क्योंकि भविष्य में माचागोरा जलाशय से छिन्दवाड़ा जिले के 711 गांव में पेयजल की आपूर्ति की जानी है साथ ही एक निश्चित मात्रा का पानी संकटकाल के लिए रखा जाता है वह भी माचागोरा जलाशय में शेष रहना चाहिए, क्योंकि छिन्दवाड़ा नगर निगम एवं चौरई नगर में माचागोरा जलाशय से पानी दिया जाता है।
सामान्य प्रक्रिया पर सांसद लूट रहे झूठी वाहवाही:-प्रदेश व देश के किसी भी जलाशय से पानी छोड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे वहां का सम्बंधित विभागीय कर्मचारी करता है, किन्तु छिन्दवाड़ा सांसद ने इसे झूठी वाहवाही लूटने का जरिया बना लिया। जनसेवा नहीं बल्कि राजनीति चमकाने में जुटे छिन्दवाड़ा के भाजपा सांसद से यह अपेक्षा है कि उन्होंने जिस गति से सिवनी जिले को पानी देने के लिए वॉल्व खोला उसी गति से इन परियोजनों को भी पूरा करें साथ ही मप्र के सीएम व स्वयं उन्होंने डूब क्षेत्र के किसानों के लिए चुनाव पूर्व जो घोषणा की थी उसे भी पूरा करें।
कमलनाथ के मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल में स्वीकृति प्रदान की गई -जमुनिया माइक्रो एरिगेशन से जिले के 27 गांव सिंचित होना है यह कार्य आज भी पूरा नहीं हो पाया।-पेंच माइक्रो एक से 30 गांव सिंचित होना है, किन्तु आज दिनांक तक यह कार्य भी पूरा नहीं हुआ जिसके चलते इन क्षेत्रों के किसानों को परियोजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।-पेंच माइक्रो दो का कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिसके चलते छिन्दवाड़ा के अधिकांश ग्रामीण इलाके लाभांवित होने से वंचित है। इस ओर भाजपा सांसद का कोई ध्यान नहीं है।
सीएम और सांसद वोट लेकर भूल गए घोषणा:-आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उपस्थित कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान मप्र के मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा के सांसद ने माचागोरा जलाशय के डूब प्रभावितों को चार गुना मुआवजा दिलाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री और भाजपा के सांसद वोट लेकर वह घोषणा भी भुल गए। आज तक इन विषयों पर सीएम और सांसद ने कोई बात नहीं की। भाजपा के सांसद में छिन्दवाड़ा के विकास का विजन नहीं है, अगर होता तो वे सबसे पहले स्वयं की जुबान से की गई घोषणाओं को पूरा करते, एक कर्मचारी के द्वारा वॉल्व खोलकर पानी देने की प्रक्रिया को स्वयं पूरा करने नहीं जाते और ना ही उसे राजनीतिक उत्सव बनाते।
छिन्दवाड़ा की जमीन गई, किसान परेशान:-आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि सिवनी जिले में पेयजल संकट का हवाला देकर माचागोरा से पानी छोड़ा गया। पीने के लिए पानी दिया इसका कोई विरोध नहीं है, किन्तु ऐसी स्थिति क्यों निर्मित हुई इस पर वहां के भाजपा नेताओं व भाजपा सरकार को मंथन करना चाहिए। पड़ोसी जिले में पेयजल की यह भयावाह स्थिति निर्मित होना पहले तो भाजपा के विकास की पोल खोल रही है साथ ही वहां के प्रशासनिक व राजनीतिक षड्यंत्र को भी उजागर कर रही।
चौरई ब्लॉक कांग्रेस की चेतावनी:-चौरई विधानसभा प्रभारी अशोक तिवारी, विधायक श्री सुजीत चौधरी व चौरई ब्लॉक अध्यक्ष तीरथ ठाकुर ने चेतावनी दी है कि पेंच परियोजना की सम्पूर्ण माइक्रो एरिगेशन परियोजनाएं अविलम्ब प्रारंभ नहीं हुई तो चौरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदार भाजपा की सरकार व शासन प्रशासन होगा।आयोजित पत्रकार वार्ता में मनीष पाण्डेय, पप्पू यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रवक्ता नितिन उपाध्याय के द्वारा किया गया।