सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के परासिया ब्लॉक के मानेगांव गांव में एक खेत के ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से पानी पीने के बाद चार युवतियां अचानक बीमार हो गईं। उन्हें उल्टी और तेज पेट दर्द की शिकायत होने लगी। परिजनों ने पहले घरेलू उपचार किया, लेकिन जब स्थिति बिगड़ गई, तो उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, ये युवतियां गांगीवाड़ा गांव से लौट रही थीं। तेज गर्मी और प्यास लगने पर उन्होंने पास के खेत में लगे ड्रिप और स्प्रिंकल इरिगेशन सिस्टम से पानी पी लिया। घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।चिकित्सकों की प्रारंभिक आशंका है कि पानी में कीटनाशक मिला हो सकता है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। फिलहाल युवतियों की हालत पर नजर रखी जा रही है और जांच जारी है।