सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, छिंदवाड़ा द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय, म.प्र. भोपाल में 07 अप्रैल 2025 को आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं कार्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 के दौरान विभिन्न कारणों से किए गए सभी प्रकार के संलग्नीकरण को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
शिक्षकों के सभी प्रकार के संलग्नीकरण (attachment) तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।इस आदेश का तात्पर्य यह है कि जो शिक्षक वर्तमान में अपनी मूल पदस्थापना (original posting) से इतर किसी अन्य कार्यालय, संस्था या कार्य में संलग्न हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से उस संलग्नीकरण से मुक्त होकर अपनी मूल शाला (school) में वापस जाना होगा और अध्यापन कार्य करना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी, छिंदवाड़ा द्वारा जारी इस आदेश के तहत, जिला परियोजना समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रभावित शिक्षकों को उनकी मूल पदस्थ संस्था में तत्काल कार्यमुक्त किया जाए।साथ ही, इस प्रक्रिया के पालन का प्रतिवेदन दिनांक **15 अप्रैल 2025** तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी, ने ऐसे प्रभावित समस्त शिक्षको को मूल संस्था में तत्काल पदभार ग्रहण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश का पालन नहीं करने पर संबधित का माह अप्रैल, 25 का वेतन रोका जा सकता है