Home NATIONAL chhindwara सांसद ने प्रधानमंत्री को मुलाक़ात में महुए के कुकीज,लड्डू...

chhindwara सांसद ने प्रधानमंत्री को मुलाक़ात में महुए के कुकीज,लड्डू किये थे भेंट, नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया उल्लेख….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

प्रधानमंत्री ने राजाखोह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे महुआ की कुकीज की प्रशंसा की

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आकाशवाणी पर प्रस्तुत मन की बात के 120 वे एपिसोड कार्यक्रम को संपूर्ण देश में सुना और देखा गया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छिंदवाड़ा के दूरस्थ ग्राम राजाखोह में समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे महुआ की कुकीज का जिक्र करते हुए महिलाओं के जज्बे की तारीफ की।

विदित हो कि सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा विगत दिनों दिल्ली की संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात के दौरान उन्हें आदिवासी बहनों द्वारा तैयार महुआ की कुकीज और लड्डू भेंट करते हुए इसकी विशेषताओं से उन्हें अवगत कराया था। रविवार 30 मार्च को आकाशवाणी में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महुआ की कुकीज का जिक्र किया।प्रधानमंत्री ने महिलाओं के जज्बे की कि तारीफ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों,‘मन की बात’ में अब एक चटपटा सा, और अटपटा सा सवाल! आपने कभी फूलों की यात्रा के बारे में सोचा है! पेड़ पौधों से निकले कुछ फूलों की यात्रा मंदिरों तक होती है। कुछ फूल घर को सुंदर बनाते हैं, कुछ इत्र में घुलकर हर तरफ खुशबू फैलाते हैं। लेकिन आज मैं आपको फूलों की एक और यात्रा के बारे में बताऊंगा। आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा। हमारे गांवों और खासकर के आदिवासी समुदाय के लोग इसके महत्व के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कुकीज बनाए जा रहे हैं। राजाखोह गांव की चार बहनों के प्रयास से ये कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। इन महिलाओं का जज्बा देखकर एक बड़ी कंपनी ने इन्हें फैक्ट्ररी में काम करने की ट्रेनिंग दी। इनसे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं इनके साथ जुड़ गई हैं। इनके बनाए महुआ कुकीज की मांग तेजी से बढ़ रही है। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भी दो बहनों ने महुआ के फूलों से नया एक्सपेरिमेंट किया है। वो इनसे तरह-तरह के पकवान बनाती हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं। उनके पकवानों में आदिवासी संस्कृति की मिठास भी है।सांसद ने प्रधानमंत्री से की थी मुलाकातउल्लेखनीय है कि विगत दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से व्यक्तिगत मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को सौ दिवसीय सेवा संकल्प पर आधारित बनाई गई स्मारिका भी भेंट की थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने स्मारिका को ध्यान पूर्वक देखा और पढ़ा था। सांसद श्री साहू ने माननीय प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन सौंसर के बुनकर भाइयों के हाथों से बने हुए अंग वस्त्र से किया। प्रधानमंत्री जी को पातालकोट के तामिया के ग्राम राजाखोह की स्वसहायता समूहों की बहनों के हाथों से बनी फूलों की गुलाल एवं महुआ के लड्डू और मिलेट्स के बिस्किट भी भेंट किये।

सांसद ने प्रधानमंत्री का माना आभार रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में छिंदवाड़ा का जिक्र करने पर सांसद बंटी विवेक साहू ने उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आदिवासी क्षेत्र की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे महुए की कुकीज की चर्चा की और महिलाओं के हौसलों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुरूप आज देश की महिलाएं अपने हुनरों के माध्यम से लखपति बन रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का सपना है कि देश की महिलाएं लखपति बने, इसी कड़ी में छिंदवाड़ा की आदिवासी अचंल की महिलाएं स्वसहायता समूह के माध्यम से लखपति बन रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम को रविवार को एम.एल.बी. स्कूल में आयोजित विक्रमोत्सव कार्यक्रम के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, महापौर विक्रम अहके, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, श्रीमती लीला बिजोलिया, नगर निगम सभापति बलराम साहू, राहुल उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों व आमजनों ने सुना और देखा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें