Home CITY NEWS Chhindwara विद्युत सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर ने स्टाफ के साथ मिलकर...

Chhindwara विद्युत सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर ने स्टाफ के साथ मिलकर रची झूठी लूट की साजिश…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

बिजली उपकेंद्र के जे ई,ऑपरेटर और गार्ड पर विभाग मेहरबान

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ाl थाना लावाघोघरी के अंतर्गत 132 केवी उपकेंद्र पटनिया (सांवरी) में 09 कॉपर की रॉड चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में ऑपरेटर और गार्ड की साजिश का खुलासा हुआ है।

### **घटना का विवरण** 16 मार्च 2025 को जूनियर इंजीनियर आदेश मर्सकोले ने चौकी सांवरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 मार्च की रात करीब 2:30 बजे, जब वे औचक निरीक्षण के लिए उपकेंद्र पहुंचे, तो पाया कि कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर और सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं थे। बाद में, वे तीनों—रामप्रसाद, नितेश (ऑपरेटर), और नंदकिशोर (सुरक्षा गार्ड)—बाथरूम में बंद मिले। उन्होंने बताया कि दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें बंदूक और लोहे की रॉड से डराकर बंधक बना लिया और स्टोर रूम से 09 कॉपर की रॉड चोरी कर फरार हो गए।

### **साजिश का पर्दाफाश** पुलिस जांच के दौरान पता चला कि 13 मार्च की रात को ही उपकेंद्र के स्टोर रूम से 09 कॉपर की रॉड चोरी हो चुकी थी, लेकिन ऑपरेटर और गार्ड ने इसे छिपाया। नौकरी बचाने के लिए उन्होंने अन्य शिफ्ट के कर्मचारियों से चर्चा कर नई रॉड खरीदकर वापस रखने की योजना बनाई। जब भोपाल जाकर नई रॉड नहीं मिली, तो उन्होंने जूनियर इंजीनियर के साथ मिलकर झूठी लूट की साजिश रची।

पुलिस जांच में यह घटना पूरी तरह से झूठी पाई गई और किसी प्रकार की लूट या डकैती नहीं हुई। केवल 13-14 मार्च की रात को हुई वास्तविक चोरी की पुष्टि हुई। झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और घटना को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के आरोप में ऑपरेटर और गार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें