Home CITY NEWS Chhindwara अवैध रेत उत्खनन को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम...

Chhindwara अवैध रेत उत्खनन को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला..

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

अवैध रेत उत्खनन रोकने गए वनरक्षकों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, आरोपी चालक भेजा गया जेल

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, – बीजागोरा से हीरावाड़ी वनमार्ग पर अवैध रेत उत्खनन को रोकने पहुंचे वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने वाले ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आज सुबह 8 बजे परिक्षेत्र सहायक हीरावाड़ी योगेश उइके, कार्यवाहक वनपाल अरविंद टांडेकर* (बीटगार्ड बोमल्या), वनरक्षक सागरदास उदासी (बीटगार्ड जंगलडेहरी), वनरक्षक विकास भारतीय (बीटगार्ड सातग्वारी) एवं वनरक्षक धनकुमार चौधरी (बीटगार्ड तिकाड़ी) वन क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सातनाला के समीप एक ट्रैक्टर को अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़ा गया। जब वनरक्षकों ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने रुकने के बजाय ट्रैक्टर को उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। वनरक्षकों ने नाली में कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद अन्य स्टाफ की मदद से ट्रैक्टर चालक की पहचान की गई।

आरोपी दीपक व साहबराव भोमल, निवासी बीजागोरा, द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लावाघोघरी थाना में प्रकरण दर्ज कराया और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। साथ ही, ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लावाघोघरी परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें