कलेक्टर श्री सिंह एवं उप संचालक कृषि श्री सिंह ने कृषकों से अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिये की अपील
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// शासन के निर्देशानुसार रबी वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 तक थी, जो बढ़ाकर अब 21 मार्च 2025 कर दी गई हैं। उपार्जन कार्य 25 मार्च से 31 मई 2025 तक किया जायेगा। शासन द्वारा निर्धारित उपार्जन नीति के अनुसार चना 5650 रूपये प्रति क्विंटल, मसूर 6700 रूपये प्रति क्विंटल एवं सरसों 5950 रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जायेगा।
उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 21 मार्च 2025 तक गेहूं के लिये निर्धारित सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं पर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कृषक एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र, सायबर कैफे एवं स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि जिले के किसान नियत समय अवधि में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपज का पंजीयन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करें।