Home CITY NEWS PMआवास योजना की राशि का दुरुपयोग करने वाले हितग्राही पर होगी एफआईआर…

PMआवास योजना की राशि का दुरुपयोग करने वाले हितग्राही पर होगी एफआईआर…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त कर चुके हितग्राहियों के भवन निर्माण प्रारंभ करवाने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 16 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभ ले चुके हितग्राही रितेश सिंह चौधरी एवं नीलेश सिंह चौधरी पिता सुरेश सिंह चौधरी को प्रस्तुत दस्तावेज एवं शपथ पत्र के आधार पर आवास योजना अंतर्गत एक एक लाख रुपए की राशि वर्ष 2022 में पक्के आवास के निर्माण के लिए बैंक खाते में दी गई थी। परंतु संबंधितों द्वारा आज दिनांक तक ना ही आवास निर्माण किया गया और ना ही राशि वापस की गई है।

जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि वर्तमान में दोनो हितग्राही आर्थिक रूप से सक्षम है एवं राशि वापस करने हेतु पूर्ण रूप से काबिल है। परंतु फिर भी इनके द्वारा राशि वापस करने में कोई रुचि नही दिखाई जा रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों हितग्राहियों ने नगर निगम से छल करते हुए आवास योजना अंतर्गत धनराशि प्राप्त कर अपराध किया है। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा हितग्राही रितेश सिंह चौधरी एवं नीलेश सिंह चौधरी के विरुद्ध एफआईआर करने के आदेश जारी किए गये है। इनके कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के दंडनीय है। इसके साथ ही आयुक्त ने ऐसे अन्य हितग्राहियों की जांच कर प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें