***युवा प्रकोष्ठ के नवाचार के अंतर्गत लगेगी कक्षाएं*
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। रविवार को श्री परशुराम वाटिका में ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल के अध्यक्ष विजय पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तय हुआ कि ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल के मागदर्शन में ब्रह्म समाज युवा प्रकोष्ठ दो मई से वैदिक पाठशाला का आयोजन करेगा ।
इस वैदिक पाठशाला में ज्योतिष एवं शास्त्र से संबंधित विभिन्न विधाओं का अध्ययन कराया जाएगा। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पाठशाला को मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें सरल संस्कृत अध्ययन शास्त्र संस्कृत अध्ययन एवं ज्योतिष अध्ययन शामिल है। पाठशाला का आयोजन मिश्रा कॉलोनी स्थित ब्रम्ह समाज भवन में किया जाएगा। इस वैदिक पाठशाला का आयोजन पंडित लक्ष्मीकांत द्विवेदी के निर्देशन में होगा जबकि कर्मकांड ब्राह्मणों के विभिन्न संगठन इस अध्यापन कार्य में सहयोग करेंगे। पाठशाला में अध्ययन के लिए आयु सीमा नहीं होगी जबकि मातृ शक्तियां एवं पुरुष वर्ग एक साथ अध्ययन करेंगे।
इस बैठक में छगन दबे, आर एस मिश्रा, सुरेंद्र भार्गव, राजेंद्र आचार्य, कन्हैया शर्मा, मनीष भार्गव, अंशुल शुक्ला, संदीप अग्निहोत्री, नंदकिशोर तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, राजेश द्विवेदी, अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, सुनील चौबे, विभोर द्विवेदी, शिखर पांडे, आयुष शुक्ला, विजेंद्र तिवारी, ऋषभ स्थापक सहित अन्य ब्राह्मण जन उपस्थित रहे।